Connect with us

Loan App

Kreditbee Loan App Review: क्रेडिटबी से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें

Published

on

Kreditbee Loan App Review

KreditBee Loan App Review: आपने कभी न कभी KreditBee Loan ऐप के बारे में ज़रूर सुना होगा,  जो कि एक काफी पॉपुलर पर्सनल लोन ऐप है। बहुत सारे लोगों ने इस एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन लिया है, और आप भी ले सकते है। लेकिन लोन लेने से पहले हमें इस एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहिए।

क्रेडिटबी एक पर्सनल लोन ऐप है, जो 10 मिनट ऑनलाइन प्रोसेस से लोन देने का दावा करता है। इसकी पर्सनल लोन की ब्याज दरें 12.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। यह ऐप आपको 2 साल तक की अवधि के लिए 4 लाख रूपये तक का तुरंत लोन दे सकता है, बशर्ते आपके पास सभी पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

मैं इस आर्टिकल में अपना KreditBee Loan App से पर्सनल लोन लेने का अनुभव शेयर करूंगा। अगर आप जानना चाहते है कि KreditBee Loan ऐप क्या है और इससे पर्सनल लोन कैसे ले, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Kreditbee Loan App क्या है

KreditBee एक ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म है, जो बैंको/लोन संस्थानों और आधारकर्ताओं के बीच लोन ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। क्रेडिटबी की मदद से आप केवल 10 मिनट में 5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। दावा किया जाता है कि इसके 1 करोड़ से ज्यादा हैप्पी कस्टमर हैं, और सभी Lenders RBI Registered हैं।

यह ऐप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा तुरंत लोन की सुविधा देता है। आप इससे 5 लाख रूपये तक का लोन 2 साल की अवधि के लिए प्राप्त कर सकते है। इसमें लोन Approve होने के बाद कुछ ही समय में लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है। हमने इस एप्लीकेशन से 50,000 रूपये का पर्सनल लोन लिया था, जिसका Review हम आपके साथ शेयर कर रहे है।

KreditBee Loan App Overview:

App NameKreditBee: Personal Loan App
Downloads50 M+
Rating & Reviews4.6/5 Start (1.31 M Reviews)
Offered ByFinnovation Tech Solutions Pvt Ltd
Launched onMay 10, 2018
Support SystemMail: help@kreditbee.in,Call: 080-44292200/080-68534522
Loan ProcessOnline

KreditBee Personal Loan Details

क्रेडिटबी में पर्सनल लोन के लिए डिटेल्स निम्नलिखित प्रकार से हैं।

Loan TypePersonal Loan
Loan Amount₹3,000 to ₹5,00,000
Interest Rates16% to 29.95% p.a.
Tenures3 to 24 months
APR range0 to 70%
Processing FeesDepend on various factor (Approx. 6% of loan amount)
Minimum Salary₹10,000 to ₹15,000
Loan TypesFlexi Personal Loan, Personal Loan, Business Loan, Purchase On EMI Loan
Loan ProcessOnline & Paperless
EligibilityIndian National, Over the age of 21, Steady monthly income

Kreditbee Loan ऐप की विशेषताएं

  • क्रेडिटबी लोन ऐप से कुछ ही मिनट में पर्सनल लोन ले सकते है।
  • इसमें 3 से 24 महीनों तक Flexible Repayment का विकल्प मिलता हैं।
  • बिना किसी भौतिक कागजी कार्यवाही के लोन ले सकते है।
  • पूर्ण पारदर्शिता के साथ लेना मिलता है। कोई भी Hidden चार्जेज नही है।
  • क्रेडिटबी लोन ऐप से कहीं भी – कभी भी लोन ले सकते है।
  • यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Kreditbee Loan ऐप में अकाउंट कैसे बनाए

KreditBee Loan App से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा। अगर क्रेडिटबी पर आपका अकाउंट नही है, तो आप निम्न प्रक्रिया को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते है।

  1. सबसे पहले KreditBee ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  2. अब ऐप को ऑपन करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद “Get Started” बटन पर क्लिक करें।
  4. अब अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करें और OTP को वैरिफाई करें।
  5. वैरिफाई करने के बाद आपको कुछ नियम और शर्तों  को  Accept करना होगा, और आगे बढ़ना होगा।
  6. इसके बाद आपको कुछ चीज़ों के लिए Permission भी देनी होगी।
  7. अगर आपके पास Referral Code है, तो वह कोड डालकर आप साइनअप बोनस ले सकते है।
  8. रेफरल कोड डालने के बाद अपनी ईमेल आईडी डाले और उसे वेरिफाई करें।

इस तरह आप क्रेडिटबी पर अपना अकाउंट बना सकते है। और फिर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Kreditbee Loan App से पर्सनल लोन कैसे ले

क्रेडिटबी लोन ऐप पर अपना अकाउंट बानने के बाद आप निम्नलिखित तरीके से इंस्टेंट लोन ले सकते है।

  1. सबसे पहले “Get Instant Loan” के बटन पर क्लिक करें।
  2. अब अपने पैन कार्ड वाला First और Last name डालें, और आगे बढ़े।
  3. अपनी जन्म तिथि डाले, और Gender को सेलेक्ट करें, और फिर आगे बढ़े।
  4. अब कुछ सामान्य डिटेल्स देनी होगी, जैसे- पिनकोड, सैलरी,  कमाई का तरीका आदि।
  5. इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड का नंबर देना है, और Check box को क्लिक करके आगे बढ़ना है।
  6. अब आपको Confirm Details को चेक करना है, और  Submit पर क्लिक करना है।
  7. इसके बाद आपको KYC डिटेल्स देनी होगी, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और आपकी सेल्फी।
  8. अब आपको कुछ अन्य जानकारी देनी होगा, और फिर आपकी लोन एप्लीकेशन सब्मिट हो जाएगी।

इस तरह आप क्रेडिटबी से पर्सनल लोन ले सकते है। लोन एप्लीकेशन सब्मिट करने के बाद लोन अमाउंट आपके ऐप में जमा हो जाएगा। आप इस लोन को अपने बैंक अकाउंट में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

नोट: आप वीडियो कॉल पर अपनी KYC को पूरी तरह  Complete कर सकते है, जिसमे आपको कुछ बेसिक डिटेल्स देनी है, और कॉल पर अपना पेन कार्ड दिखाना है।

Kreditbee Loan App Review in Hindi

KreditBee एक रियल पर्सनल लोन ऐप है, जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है। इसमें पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस होती है। आपका लोन अप्रोव होने के बाद पैसे ऐप के वॉलेट में आ जाएंगे। और फिर आप इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

हमने खुद इस एप्लीकेशन की मदद से 50,000 रूपये का पर्सनल लोन लिया था। यह लोन आपको क्रेडिट स्कोर और आपकी Eligibility के आधार पर मिलता है। हमने यहां पर Kreditbee 50,000 Loan Details (Salaried Individuals) का एक उदाहरण दिया हैं।

  • लोन राशि: 50,000 रूपये
  • कार्यकाल (Tenure): 12 महीने
  • ब्याज दर: 20% प्रति वर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस: 1,250 रूपये (2.5%)
  • नए कस्टमर के लिए ऑनबोर्डिंग फीस: 200 रूपये
  • ऑनबोर्डिंग और प्रोसेसिंग फीस पर GST: 261 रूपये
  • कुल ब्याज: 5,580 रूपये
  • ईएमआई: 4,632 रूपये
  • APR: 26.92%
  • वितरित राशि: 48,289 रूपये
  • कुल पूनर्भुगतान: 55,580 रूपये

क्रेडिटबी लोन ऐप से मिलने वाले लोन के प्रकार

क्रेडिटबी अलग-अलग के पर्सनल लोन ऑफर करता हैं,  जैसे-

Flexi Personal Loan: इसमें हमें 3,000 से 66,000 रूपये का लोन ले सकते है, और 3 से 10 महीने में पुनर्भुगतान कर सकते है।

Personal Loan for Salaried: वेतनभोगी व्यक्ति 10,000 से 5 लाख रूपये का पर्सनल लोन ले कसते है, और 4 से 24 महीने में पुनर्भुगतान कर सकते है।

Business Loan: इसमें बिज़नेस लोन भी मिलता है, जो 10,000 से 2 लाख रूपये तक मिलता है। इसका पुनर्भुगतान आप 4 से 24 महीने में कर सतके है।

Purchase on EMI: क्रेडिटबी की मदद से आप कोई भी खरीदारी EMI पर कर सकते है। इसमें 2 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकते है।

Kreditbee Loan App से लोन लेने के फायदे व नुकसान

क्रेडिटबी ऐप से लोन लेने के फायदे निम्नलिखित हैं।

  • इसे तत्काल 5 मिनट में लोन मिलता है।
  • लोन आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है।
  • लोन बहुत जल्दी Approve हो जाता है।
  • पूरी प्रक्रिया डिजिटल और पेपरलेस है।
  • अपनी सुविधा के अनुसार ईएमआई बना सकते है।

क्रेडिटबी ऐप के कुछ नुकसान भी हैं, जो निम्नलिखित हैं।

  • पर्सनल लोन हमें सोच समझकर और ज़रूरत पड़ने पर लेना चाहिए, क्योंकि इसकी ब्याज दरें होम लोन, कार लोन आदि से ज्यादा होती है।
  • इसमें लोन आपकी योग्यता शर्तों के आधार पर मिलेगा।
  • लोन लेने के लिए आपको केवाईसी पूरी करनी होगी।
  • पर्सनल लोन उच्च ब्याज दर पर मिलता है।
  • कुछ यूजर्स के लिए क्रेडिटबी लोन ऐप असंतोषजनक रहा।

Kreditbee Loan App Customer Care Number

अगर आपको KreditBee App से लोन लेते समय कोई भी समस्या आती है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है। अन्यथा आप अपनी समस्या को ईमेल की मदद से भी भेज सकते है।

  • Mail: help@kreditbee.in
  • Call: 080-44292200/080-68534522

क्रेडिटबी की हेड ऑफिश का एड्रेस निम्न प्रकार हैं-

16/3 आदर्श क्रिस्टल, जोगुपाल्या, कैम्ब्रिज लेआउट, बेंगलुरु – 560008

FAQs

Q1. क्या KreditBee Loan App रियल है?

उत्तर: हां, क्रोडिटबी एक रियल एप्लीकेशन है, जो लोगों को पर्सनल लोन देती है। आप प्ले स्टोर पर इसकी 4.6 स्टार्स की रेटिंग देख सकते है, जिसमें से अधिकतर लोगों ने इसे 5 stars की रेटिंग दी है। अत: यह एक विश्वसनीय लोन प्रोवाइडर ऐप है।

Q2. क्रेडिटबी का मुख्यालय कहां पर है?

उत्तर: इसका मुख्यालय बंगलुरू, कर्नाटक में स्थित है।

Q3. क्रेडिटबी के संस्थापक कौन है?

उत्तर: इसके संस्थापक सीईओ मधुसूदन एकंबरम है।

Q4. क्रेडिटबी से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर: KreditBee Loan App से हम 5,000 से 2 लाख रूपये का पर्सनल लोन ले सकते है। वैसे लोन का रिपेमेंट टाइम पर करने पर आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाई जा सकती है।

Conclusion – Kreditbee Loan App Review in Hindi

सच में KreditBee एक शानदार पर्सनल लोन ऐप है,  जिससे लाखों लोगों ने पर्सनल लोन लिया है। हमने खुद भी इससे पर्सनल लोन लिया है, और इसी वजह से हम  KreditBee Loan App का Review कर रहे है। आप भी इस ऐप से पर्सनल लोन ले सकते है। लेकिन हमारी सलाह है कि आप पर्सनल लोन तभी ले, जब बहुत ज़रूरी हो। क्योंकि पर्सनल लोन की ब्याज दरें अन्य लोन की तुलना में काफी ज्यादा होती है।

उम्मीद है कि आपको हमारा Kreditbee Loan App Review in Hindi में पसंद आया होगा। कृपया इस आर्टिकल को उन लोंगो के साथ शेयर करें, जो क्रेडिटबी से पर्सनल लोन लेना चाहते है।

Loan App4 weeks ago

What is an Instant Loan and the Best Instant Loan Apps in India

Personal loan4 weeks ago

What Are Auto Loans and Top Auto Loan Companies in India

Finance4 weeks ago

Top 10 Aadhaar Card Loan Apps In India

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Personal loan2 months ago

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया

Personal loan3 months ago

Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें

Emergency Loan Kaise Milega
Personal loan3 months ago

Emergency Loan Kaise Milega: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!

JIO Loan Kaise Le
Finance3 months ago

JIO Loan Kaise Le: जिओ लोन क्या है, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर और कैसे लें

best personal loan apps
Loan App3 months ago

Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन

Govt Loan3 months ago

सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया

10000 का लोन कैसे ले
Personal loan3 months ago

10000 का लोन कैसे ले ? मिलेगा हाथोहाथ लोन कम ब्याज दर पर | Best Instant Loan App

Trending