Connect with us

Loan App

RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?

Published

on

RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें

RapidRupee Loan App: आजकल हर किसी को पर्सनल लोन की ज़रूरत पड़ती है। अगर आपको भी पर्सनल लोन चाहिए, तो RapidRupee ऐप आपकी मदद कर सकता है। यह ऐप आपकी योग्यता के आधार पर 60,000 या इससे भी ज्यादा का इंस्टेंट पर्सनल लोन देता है। इसकी कमाल की बात यह है कि इससे हम बिना किसी गारंटी और सिक्यूरिटी के तुरंत लोन ले सकते है।

आप RapidRupee को डाउनलोड करने के बाद कुछ ही मिनट में लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। क्योंकि आपको कोई डॉक्यूमेंट जमा करने या ब्रांच पर विजिट करने की जरूरत नहीं है। आपका लोन केवल 30 मिनट में अप्रुव कर दिया जाएगा। तो चलिए मैं आपको विस्तार से बताता हूँ कि  RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? और क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?

रैपिडरुपी ऐप क्या है

RapidRupee एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन है, जो तत्काल पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है। इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पर 4 दिसंबर 2018 को लॉन्च किया गया था, जिसके 1 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर रेटिंग भी काफी अच्छी मिली हुई है। इसका हेडऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है।

इस एप से आप केवल 30 मिनट में 10,000 रूपये का पर्सनल लोन ले सकते है। यहां पर पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह की गारंटी और सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती है। यह ऐप बिना क्रेडिट स्कोर के भी लोन देता है। लोन की पूरी प्रक्रिया आप ऐप के माध्यम से कंप्लिट कर सकते है, मतलब आपको किसी भी ब्रांच पर विजिट करने की ज़रूरत नही है।

App NameRapidRupee – Personal Loan App (Early Access)
App Downloads100 K+
RatingN/A
Offered byAFG Business Solutions (India) Pvt limited
Loan Amount₹1000 to ₹60,000
Interest12% से 36%
Loan Tenure61 Days to 365 days
Processing feesStart from ₹349
Loan ProcessOnline Paperless
Email Idcare@rapidrupee.in
Customer care number022-68492929
Official Websitehttps://www.rapidrupee.in/

RapidRupee ऐप डाउनलोड कैसे करें

RapidRupee ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, और यह बहुत आसान है।

  • अपने मोबाइल का प्ले स्टोर ऑपन करें
  • प्ले स्टोर में RapidRupee लिखकर सर्च करें
  • पहली एप्लीकेशन को क्लिक करें
  • अब Install बटन पर क्लिक करें

इस तरह आप RapidRupee ऐप को कुछ ही मिनट में डाउनलोड कर सकते है।

RapidRupee ऐप की विशेषताएं

RapidRupee ऐप की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-

  • RapidRupee ऐप से 1000 से 60,000 रूपये का तत्काल पर्सनल लोन ले सकते है।
  • आप इसमें पेपरलेस आवेदन कर सकते है।
  • बिना क्रेडिट स्कोर पर पर्सनल लोन ले सकते है।
  • किसी भी तरह की गारंटी या सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नही है।
  • यहां 30 मिनट में तुरंत पर्सनल लोन मिलता है।
  • लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में जमा होती है।
  • एप्लीकेशन को भी हिडन चार्ज नही लेती है।
  • यहां किसी भी तरह की कोई मेंबरशिप फीस या अपफ्रंट फीस देने की जरूरत नही है।
  • लोन का पुनर्भुगतान करने के लिए 12 महीनों का समय मिलता है।
  • 24/7 कस्टम केयर सपोर्ट भी मिलता है।

पात्रता – लोन कौन ले सकता है

RapidRupee से लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंडो को पूरा करना होगा।

  • लोन आवेदक एक भारतीय नागरीक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 22 से 59 वर्ष की होनी चाहिए
  • सभी आवश्यक KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए
  • लोन के लिए एक निश्चित आय का स्रोत होना चाहिए
  • मासिक आय कम से कम 20,000 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए
  • एक पर्सनल बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • एक मोबाइल नंबर और स्मार्टफोन होना चाहिए

रैपिड रूपी ऐप से जॉब करने वाले और खुद का व्यवसाय करने वाले लोग आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। क्योंकि इस तरह के लोगों के पास निश्चित आय का स्रोत होता है।

प्रर्सनल लोन की ब्याज दरें और प्रोसेसिंग फीस

RapidRupee में आपको 12% से 36% की ब्याज दर पर लोन मिलता है। हालांकि इसमें ब्याज दर के अलावा लोन प्रोसेसिंग फीस भी लगती है। इसकी लोन प्रोसेसिंग फीस 349 रूपये से शुरू होती है। रैपिडरूपी से लोन लेने पर 18% GST भी लगता है। इसके अलावा कोई भी मेंबर्शिप फीस या अपफ्रंट फीस नही है।

अगर आप लोन की ईएमआई सही समय पर नही चुकाते है तो लेट फीस देनी पड़ेगी, जो लोन राशि के आधार पर तय होती है।

RapidRupee से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट

RapidRupee से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, जैसे-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • एक सेल्फी फोटो

रैपिडरूपी से लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जररूत नही पड़ेगी। और तो और आपको कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नही करना पड़ता है। आप पेपरलैस प्रक्रिया से पर्सनल लोन ले सकते है।

RapidRupee ऐप से लोन कैसे लें

अगर आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट्स है, और आप योग्यता शर्तों को पूरा करते है, तो आप आसानी से RapidRupee  ऐप से पर्सनल लोन ले सकते है। लेकिन RapidRupee Se Personal Loan Kaise Le, इसके लिए निम्न प्रक्रिया Step-by-step फॉलो करें।

स्टेप 1. सबसे पहले RapidRupee ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

स्टेप 2. RapidRupee ऐप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाए।

स्टेप 3. पर्सनल लोन के लिए आपको एक छोटा-सा रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी देनी है।

स्टेप 4. अब आपको अपनी KYC कंप्लिट करनी होगी,  जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।

स्टेप 5. KYC के लिए आपको रियल कैमरा से अपनी एक सेल्फी भी देनी होगी।

स्टेप 6. आपकी निजी जानकारी के अनुसार लोन के लिए आपकी पात्रता चेक की जाएगी, और कुछ मिनट बाद आपको एक लोन लिमिट दी जाएगी।

स्टेप 7. आपको उस लोन लिमिट के अनुसार पर्सनल लोन मिलेगा। आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी देनी होगी।

स्टेप 8. इसके बाद 30 मिनट में Loan Approve होने पर लोन राशि सधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।

लोन लेते समय अपनी निजी जानकारी बिल्कुल सही दें, अन्यथा वैरिफिकेशन के दोरान आपका लोन रिजेक्ट हो जाएगा।

RapidRupee में लोन को Repay कैसे करें

RapidRupee से लोन लेने पर आप उसका पुनर्भुगतान 3 महीने से 12 महीनों में कर सकते है। यहां पर आपको पुनर्भुगताने के लिए काफी सारे भुगतान गेटवे और बैंकिंग चैनलों का विकल्प दिया जाता है। आप किसी भी तरीके से बहुत आसानी से पेमेंट कर सकते है।

क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?

रैपिडरूपी एक अच्छा ऐप है, जिससे काफी सारे लोगों ने पर्सनल लोन लिया है। यह कंपनी पिछले लगभग 5 सालों से चल रही है और RBI रजिस्टर्ड भी है। हालांकि इस ऐप के प्ले स्टोर पर रिव्यू उपलब्ध नहीं है, इसलिए हम आपको कुछ पक्का नहीं कह सकते है। इसलिए पूरी रिसर्च करने के बाद सावधानी से पर्सनल लोन लें।

RapidRupee Customer Care

RapidRupee ऐप अपने यूजर्स को कस्टमर सपोर्ट भी देता है। अगर आपको लोन से संबंधित कोई भी समस्या होती है, तो आप कस्टमर केयर से संपंर्क कर सकते है।

  • Customer Care Number– 022-68492929
  • Email ID – care@rapidrupee.in

FAQ

1. Is RupeeRedee approved by RBI?

उत्तर: हां, RapidRupee कंपनी RBI सर्टिफाइड है, जो पहली 100% डिजिटल NBFC में से एक है।

2. लोन अप्रुव होने में कितना समय लगता है

उत्तर: RupeeRedee में आपका लोन 30 मिनट में  Approve हो जाता है, बशर्ते आपने जो भी जानकारी दी है, वह सही होनी चाहिए। लोन अप्रुव पर लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होती है। लेकीन अगर आपका यहां पर लोन अप्रुव नहीं होता है तो आप Lazypay, moneytap या Piramal Finance ऐप से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

Conclusion – RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें

RapidRupee एक अच्छा पर्सनल लोन ऐप है, जिससे आप अपने लिए पर्सनल लोन ले सकते है। यह ऐप आपको 20,000 रूपये तक का पर्सनल लोन बड़ी आसानी से दे देगा। इसे ऐप की सबसे मजेदार बात यह है कि यहां से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत नही पड़ती है। आप बिना क्रेडिट स्टोर और बिना ब्रांच विजिट किए, पर्सनल लोन ले सकते है।

इस आर्टिकल में, हमने बताया कि RapidRupee App Se Personal Loan kaise Le? उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको रैपिडरूपी से संबंधित सभी जरूरी जानकारी मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने ऐसे दोस्तों के साथ शेयर करें, जो पर्सनल लोन लेना चाहते है।

Personal loan1 week ago

What Are Auto Loans and Top Auto Loan Companies in India

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Personal loan1 week ago

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया

Loan App2 weeks ago

What is an Instant Loan and the Best Instant Loan Apps in India

Personal loan2 months ago

Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें

Emergency Loan Kaise Milega
Personal loan2 months ago

Emergency Loan Kaise Milega: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!

JIO Loan Kaise Le
Finance2 months ago

JIO Loan Kaise Le: जिओ लोन क्या है, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर और कैसे लें

best personal loan apps
Loan App2 months ago

Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन

Govt Loan2 months ago

सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया

10000 का लोन कैसे ले
Personal loan2 months ago

10000 का लोन कैसे ले ? मिलेगा हाथोहाथ लोन कम ब्याज दर पर | Best Instant Loan App

SBI Stree Shakti Loan Yojana
Finance3 months ago

SBI Stree Shakti Loan Yojana 2024: स्टेट बैंक दे रहा है महिलाओं को बिना गारंटी के 25 लाख का लोन, जल्दी कीजिए

Trending