Finance
Personal Loan in Delhi: दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, जानिए ब्याज दरें, योग्यता, शर्तें, डॉक्यूमेंट, और आवेदन प्रक्रिया
Personal Loan in Delhi: अगर आप दिल्ली में रहते है, तो पर्सनल लोन की तालश कर रहे है, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं। हम आपको बताएँगे कि दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, और दिल्ली में बेस्ट पर्सनल लोन ऑफर कौनसे हैं (Best Personal Loan Offer in Delhi).
हम सब जानते है कि दिल्ली भारत देश की राजधानी है, जहां पर हर कोई अपने रोज़गार से अपना घर चला रहा है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती है, तब हमें पर्सनल लोन की ज़रूरत पड़ती है। दिल्ली में पर्सनल लोन के लिए काफी सारी बैंक और लोन संस्थान उपलब्ध हैं, जिनकी ब्याज़ दरें आमतौर पर 10.49% प्रति वर्ष से शुरू होतीहैं।
चलिए मैं आपको बताता हूँ कि दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?
दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
दिल्ली भारत की राजधानी है, जहां पर पर्सनल लोन के लिए बहुत सारी बैंक उपलब्ध हैं, जैसे- HDFC , SBI, ICICI, पंजाब नेशनल, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा इत्यादि बैंक। इसके अलावा काफी सारी लोन संस्थाएं भी हैं, जैसे- MoneyView, MoneyTap, Navi, PaisaBazaar आदि।
अगर आप दिल्ली में पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आप गूगल की भी मदद ले सकते है। गूगल आपको दिल्ली में सभी लोन एजेंसीयों के एड्रेस और मोबाइल नंबर दे सकता है। इसके बाद आप उस एजेंसी में जाकर पर्सनल लोन के लिए पूछताछ कर सकते है। अगर आप चाहें तो आप पर्सनल लोन ऐप की मदद से भी इंस्टेंट ऑनलाइन लोन ले सकते है।
पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है। इसके अलावा आपको पर्सनल लोन की सभी योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। इसके बाद आप आराम से ऑनलाइन या ऑफलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।
पर्सनल लोन की विशेषताएँ
दिल्ली में पर्सनल लोन लेने पर आपको निम्नलिखित विशेषताएं देखने को मिलेगी।
- दिल्ली में Personal Loan की ब्याज दरें 10.49% प्रति वर्ष से स्टार्ट होती हैं।
- आप पर्सनल लोन के तहत 40 लाख रूपये का लोन ले सकते है।
- पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस आमतौर पर लोन राशि का 4 फीसदी होता है।
- आमतौर पर पर्सनल लोन में 5 साल की पुनर्भुगतान अवधि मिलती है, हालांकि कुछ बैंक/लोन संस्थान 7 वर्ष की अवधि भी ऑफर करते है।
- बैंक/लोन संस्थाएं कुछ चुनिंदा ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड लोन भी ऑफर करते हैं।
- इस डिजिटल युग में कुछ बैंक/लोन संस्थाएं तुरंत पर्सनल लोन भी देती है।
- पर्सनल लोन में कोई सिक्योरिटी या कोलैटरल जमा करने की ज़रूरत नही है।
- पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी तरह की व्यक्तिगत ज़रूरत को पूरा करने के लिए कर सकते है।
दिल्ली में पर्सनल लोन के लिए ब्याज़ दरें और चार्जेज
दिल्ली में कुछ बेस्ट पर्सनल लोन की ब्याज़ दरें और प्रोसेसिंगग फीस निम्नलिखित हैं।
बैंक/लोन संस्थान | ब्याज़ दरें (Start from) | प्रोसेसिंग फीस |
HDFC Bank | 10.50% per annum | 2.5% of loan amount |
Kotak Mahindra Bank | 10.65% per annum | 2.5% of loan amount |
ICICI Bank | 10.65% per annum | 2.5% of loan amount |
SBI Bank | 11.15%-15.30%per annum | 1% of loan amount |
Axis Bank | 10.50% per annum | 2.5% of loan amount |
Panjab National Bank | 10.40%-16.95% per annum | 2.5% of loan amount |
IndusInd Bank | 10.50% per annum | 3% of loan amount |
Bajaj Finserv | 11% per annum | 2.5% of loan amount |
Tata Capital | 10.99% per annum | 2.7% of loan amount |
MoneyView | 15.96% per annum | 2.5% of loan amount |
नोट: उपरोक्ट आंकड़ो में कुछ बदलाव हो सकते है।
दिल्ली में पर्सनल लोन के लिए Eligibility (योग्यताएँ)
अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है तो आपको कुछ आवश्यक योग्यता शर्तों को पूरा करना होगा। जैसे-
- एक भारतीय नागरीक होना आवश्यक है
- लोन के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 या 21 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए
- आवेदक के पास कोई भी एक अच्छा इनकम सोर्स होना चाहिए
नोट: अलग-अलग बैंक/लोन संस्थान में योग्यता शर्ते भिन्न-भिन्न हो सकती है।
दिल्ली में पर्सनल लोन लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट
पर्सनल लोन के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं। जैसे-
- विधिवत भरा हुआ लोन आवेदन फॉर्म
- आवेदक का पहचान पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
- आवदेक की बैंक डिटेल्स
- अंतिम 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- अंतिम 3 वर्षों के आयकर रिटर्न/फॉर्म 16
- अंतिम 3 महीनों की सैलरी स्लिप
नोट: बैंक/लोन संस्थान इन डॉक्यूमेंट के अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की भी डिमांड कर सकते है।
दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे लें
दिल्ली में आप पर्सनल लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से ले सकते है। आप पर्सनल लोन ऐप की मदद से ऑनलाइन इंस्टेंट लोन ले सकते है, जैसे- moneytap, PaySense, MoneyView, LazyPay, IndiaLends, CASHe, KreditBee, LoanTap, Dhani App आदि। पर्सनल लोन ऐप की मदद से आप पेपरलेस प्रक्रिया से इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते है।
इसके अलावा अपने आस-पास की बैंक/ लोन संस्थान में जाकर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सते है। दिल्ली में आपको बहुत सारी बैंक और लोन संस्थान मिल जाएंगे। आपको केवल अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट लेकर जाने है। इसके बाद आप एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Best Personal Loan Offer in Delhi
दिल्ली में पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत सारे ऑफर्स मिल जाएंगे। लेकिन मैं आपको कुछ सबसे बेस्ट ऑफर्स के बारे में बताऊंगा, जिससे आपको पर्सनल लोन लेने में काफी फायदे मिलेंगे। जैसे-
HDFC Bank: आप इस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है, जिसकी ब्याज दरें 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है, और इसमें लोन राशि की 2.5% प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। यहां पर प्रोसेसिंग फीस कम से कम 1,999 रूपये से अधिकतम 25,000 रूपये हो सकती है।
Kotak Mahindra Bank: इसमें आपको 10.65% प्रति वर्ष शुरूआती ब्याज दरें मिलेंगी। इसके अलावा लोन राशि का 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क और GST अलग से लगेगी।
ICICI बैंक: इस बैंक से भी पर्सनल लोन ले सकते है, जिसकी ब्याज दरें 10.65% प्रति वर्ष से शुरू होती है। और लोन राशि का 21.5% प्रोसिंग चार्ज लिया जाता है।
SBI बैंक: इसमें सबसे ब्याज दर 9.99% प्रति वर्ष पर पर्सनल लोन मिलता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी लोन राशि का केवल 1% होती है।
Axis Bank: पर्सनल लोन के लिए यह भी एक अच्छा बैंक है, जिसमें शुरआती ब्याज दरें 10.50% प्रति वर्ष हैं। आपको इसमें लोन राशि का 2.50% तक प्रोसेसिंग चार्ज देना होगा।
इसी तरह आप Bajaj Finserv, BankBazzar, PaisaBazaar से पर्सनल लोन ले सकते है, जिसमें आपको कम ब्याज दरें और कम प्रोसेशिंग फीस देखने को मिलेगी।
पर्सनल लोन के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए
पर्सनल लोन के लिए न्यूनतम सैलरी की लिमिट बैंक या NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी) के आधार पर अलग-अलग होती है। सामान्यतौर पर नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए न्यूनतम सैलरी 15,000 रूपये प्रतिमाह होनी चाहिए, और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए 20,000 रूपये प्रति माह होनी चाहिए।
ध्यान दे कि कुछ बैंक और NBFC आपकी न्यूनतम सैलरी की लिमिट को आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर कम कर सकती है। आप जिस बैंक से लोन ले रहे है, अगर आपका बैंक खाता उसी बैंक में है, तब भी आपकी लिमिट कम की जा सकती है।
पर्सनल लोन के फायदे और नुकसान
पर्सनल लोन लेने के कुछ फायदे हैं, तो कुछ नुकसान भी है, जो निम्नलिखित हैं।
फायदे:
- पर्सनल लोन से अपनी व्यक्तिगत ज़रूरतों को जल्दी पूरा कर सकते है।
- पर्सनल लोने के लिए कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
- यह लोन हम ऑनलाइन भी आसानी से ले सकते है।
- पर्सनल लोन के लिए सिक्योरिटी या गारंटी की आवश्यकता नही होती है।
- इस लोन राशि का उपयोग किसी भी व्यक्तिगत ज़रूरत को पूरा करने के लिए कर सकते है।
नुकसान:
- पर्सनल लोन की ब्याज दरें अन्य लोन जैसे होम लोन, कार लोन से काफी ज्यादा होती है।
- पर्सनल लोन के लिए रिपेमेंट की अवधि भी अन्य लोन की तुलना में कम मिलती है।
- इसमें ईएमआई भी अन्य लोन की तुलना में बड़ी होती है।
- समय पर लोने न चुकाने पर इससे हमारा क्रेडिट स्कोर खराब होता है।
FAQs
पर्सनल लोन से जुड़े कुछ आवश्यक FAQs भी पढ़े:
Q1. पर्सनल लोन के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?
उत्तर: पर्सनल लोन के लिए 750 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर होना चाहिए। हालांकि कुछ बैंक/लोन संस्थान कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी लोन दे देती है, लेकिन उनकी ब्याज दरें ज्यादा होती है।
Q2. अपना क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करें?
उत्तर: आप अपना क्रेडिट या सिबिल स्कोर www.cibil.com की वेबसाइट से फ्री में चेक कर सकते है। इसके अलावा आप Paytm ऐप की मदद से भी फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते है। इसके अलावा आप अपने बैंक में एप्लीकेशन देकर भी क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है।
Q3. दिल्ली में बैस्ट पर्सनल लोन ऑफर कौनसे हैं?
उत्तर: अगर आप दिल्ली में लोन लेना चाहते है, तो इसके लिए काफी सारे बेस्ट ऑफर्स हैं, जैसे- HDFC Bank, SBI Bank, Kotak Mahindra Bank, ICICI bank, AXis Bank, Baja Finserv, BankBazaar, PaisaBazzar आदि।
Q4. दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं?
उत्तर: दिल्ली में आप पर्सनल लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह से ले सकते है। आप पर्सनल लोन ऐप की मदद से कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन लोन ले सकते है। इसके अलावा आप किसी बैंक/लोन संस्थान में जाकर भी ऑफलाइन लोन ले सकते है।
Q5. अगर मैं पर्सनल लोन की EMI का भुगतान न करूँ तो क्या होगा?
उत्तर: अगर आप समय पर EMI का भुगतान नही करते है, तो आपको लेट पेमेंट फीस देनी पड़ेगी। इसके अलावा आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होगा। एक बार क्रेडिट स्कोर खराब होने के बाद आप बैंक/लोन संस्थान से कभी लोन नही ले सकते है।
Conclusion – Personal Loan in Delhi
इस आर्टिकल में, मैने बताया कि दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा? उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा, और इससे आपको सहायता भी मिली होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो दिल्ली रहते है, और पर्सनल लोन लेने का विचार कर रहे है।
- Loan App2 months ago
Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन
- Personal loan8 months ago
बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले: ब्याद दर, योग्यता और आवश्यक दस्तावेज (50 हजार से 25 लाख रुपये का लोन)
- Personal loan2 months ago
Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें
- Loan App8 months ago
Kreditbee Loan App Review: क्रेडिटबी से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें
- Loan App4 months ago
RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?
- Govt Loan2 months ago
सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया
- Loan App8 months ago
Moneytap Loan App Review: ब्याज दर, फीस और अन्य शर्तें (3,000 रु. से 5 लाख रु. का लोन)
- Loan App9 months ago
LazyPay Personal Loan App: 5 मिनट में 5 लाख रूपये तक का लोन, जानिए योग्यता शर्ते, ब्याज़ दरें और आवेदन प्रक्रिया