Connect with us

Govt Loan

लखपति दीदी लोन योजना 2024 : पात्रता, डॉक्युमेंट, आवेदन प्रक्रिया | सरकार महिलाओं को दे रही 5 लाख लोन

Published

on

लखपति दीदी लोन योजना

Lakhpati Didi Loan Yojana: भारत सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चला रही है। इनमें से कुछ योजनाओं में महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है तो कुछ में महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाती है।

इसी क्रम में अब केन्द्र सरकार ने लखपति दीदी लोन योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत महिलाओं को स्कील ट्रेनिंग के साथ साथ 1 से 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का लोन भी देती है।

तो ऐसे में अगर आप भी एक महिला है और भारत सरकार की लखपति दीदी लोन योजना के तहत आवेदन करके लोन लेना चाहती हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढें।

लखपति दीदी लोन योजना क्या है?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने 15 अगस्त 2023 को लखपति दीदी योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, इनमें नलकारी, LED बल्ब बनाना, बिजली का काम, रिपेयरिंग, खेतों में टेक्नीकल काम और ड्रॉन उड़ाने का प्रशिक्षण शामिल है।

लखपति दीदी लोन योजना

इसके बाद जब महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करके कोई काम धंधा शुरु करना चाहती है तो भारत सरकार इन महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का बिना ब्याज का बिजनेस लोन भी देती है। साथ ही सरकार इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पाद को बाजार तक पहुंचाने में भी मदद करती है।

योजना का नामलखपति दीदी लोन योजना
विभागमहिला और बाल विकास विभाग
फायदेकौशल ट्रैनिंग और 5 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का लोन
क्षेत्रभारत के सभी राज्य
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://lakhpatididi.gov.in/

दरअसल भारत सरकार इस योजना के तहत भारत की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है, पहले ये संख्या 2 करोड़ रखी गई थी लेकीन 2024 के अंतरिम बजट को पेश करते हुए इस योजना का लक्ष्य बढाकर 3 करोड़ लखपति दीदी कर दिया है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जिन महिलाओं के पूरे परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक होती है तो वो महिलाएं लखपति दीदी कहलाती है।

लखपति दीदी योजना के लाभ

लखपति दीदी योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निम्न लाभ दिए जाते है:

  • बिजनेस में मदद: इस योजना के तहत जो महिलाओं खुद का बिजनेस शुरु करना चाहती है, उन्हें बिजनेस की बारिकियां सिखाकर व्यापार को शुरु करने और बढाने में मदद प्रदान की जाती है।
  • प्रशिक्षण प्रदान करना : लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को समय समय पर एलईडी बल्ब बनाने, नलकारी और ड्रॉन चलाने और मरम्मत करने के प्रशिक्षण दिए जाते है।
  • शिक्षित करना : इस योजना के तहत समय समय पर वर्कशॉप में एक्सपर्ट के माध्यम से बिजनेस, निवेश और सेविंग के बारे में जानकारी दी जाती है। साथ ही बिजनेस में उत्पादित माल की बाजार तक पहुंच बनाने के लिए भी शिक्षित किया जाता है।
  • लोन सुविधा : लखपति दीदी लोन योजना में महिलाओं की छोटी जरुरतों, शिक्षा और बिजनेस को शुरु करने या बढाने के लिए 1 से 5 लाख तक के लोन का भी प्रावधान है। और खास बात यह है कि इस लोन पर ब्याज भी नहीं लगता है।
  • बिमा कवर की सुविधा : योजना में महिलाओं को बचत करने की स्कीम्स के बारे में भी बताया जाता है और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बिमा कवर भी प्रदान किया जाता है जिससे उसका परिवार सुरक्षित महसुस करता है।

लखपति दीदी लोन योजना पात्रता

लखपति दीदी योजना में भारत के सभी राज्यों की महिलाएं फायदा ले सकती है इसके लिए सरकार ने निम्न पात्रता तय की है:

  • आवेदक महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला की आयु सीमा 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
  • महिला को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ा हुआ होना अनिवार्य है।

जरुरी डॉक्युमेंट

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • बेक अकाउंट विवरण
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

लखपति दीदी योजना में आवेदन कैसे करें?

फिलहाल लखपति दीदी योजना में आप ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया अभी सरकार ने शुरू नहीं की है, इसलिए लखपति दीदी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने तहसील या जिले के महिला और बाल विकास विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • अब यहां आपको इस योजना के बारे बारे में जानकारी लेकर लखपति दीदी योजना का फॉर्म ले लेना है।
  • अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे: नाम, पता, आधार कार्ड नंबर और बाकी डिटैल भर देनी है।
  • फिर फॉर्म के साथ जरुरी कागजात सलंग्न करके जमा करदें।

इसके अलावा किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी के लिए आप ब्लॉक कार्यालय से पूछताछ कर सकते हैं और अगर आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं तो फिर आप आंगनबाड़ी केंद्र से भी जाकर इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।

लखपति दीदी योजना से लोन कैसे लें?

लखपति दीदी योजना से जुड़ी हुई माताएं बहने अपनी जरूरत को पूरा करने या बिजनेस को शुरू करने और बढ़ाने के लिए 5 लाख रूपये तक का लोन ले सकती है जिसके लिए उन्हें निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले आपको किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा।
  • फिर लखपति दीदी योजना के तहत आवेदन करना होगा।
  • अब आप लोन के पैसे से जो काम शुरु करना चाहते है उस बिजनेस की रुपरेखा और पूरी डिटैल देनी होगी, जिसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

Conclusion – लखपति दीदी लोन योजना

लखपति दीदी योजना भारत सरकार के द्वारा शुरु की गई एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत महिलाओं के उत्थान और उन्हें आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए कई काम किए जाते है। देश में फिलहाल 9 करोड़ से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई है। अगर आप भी किसी ऐसे ही समूह से जुड़ी हुई है तो इस योजना का फायदा ले सकती है।

Trending