Loan App
Moneytap Loan App Review: ब्याज दर, फीस और अन्य शर्तें (3,000 रु. से 5 लाख रु. का लोन)
Moneytap Loan App: कई बार हमें अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए कुछ उधार पैसो की आवश्यकता होती है लेकिन ऐसे में पैसे मिलना बहुत मुश्किल होता है। पैसे उधार देने के मामलें में रिश्तेदार भी पीछे हट जाते है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में एक ऐसे ऐप के बारें में बताने वाले है जिससे आप 3 हजार से 5 लाख रुपये तक लोन ले सकते है।
इस ऐप का नाम Moneytap Personal loan App है जिसमें आप आवेदन करके 5 लाख रुपये तक लोन ले सकते है। इस लोन का इस्तेमाल शादी, मेडिकल बिलो का भुगतान, मशीन या उपकरण खरीदने या छुट्टी पर जाने जैसी पर्सनल खर्चो को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। इसलिए आज हम इस आर्टिकल में Moneytap loan App Review के जरिए जानने वाले है कि मनीटेप ऐप क्या है, योग्यता, दस्तावेज और लोन कैसे ले?
क्या है मनीटैप पर्सनल लोन ऐप
Moneytap App इंस्टेंट लोन देने वाला ऐप है। यानि कि आप Moneytap Loan App के जरिए तुरंत लोन ले सकते है और उसका भुगतान भी कर सकते है। इससे आप आसानी से 3,000 से 5 लाख रुपये का लोन ले सकते है। आप इस लोन का इस्तेमाल पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए कर सकते है जैसे- मेडिकल बिलो का भुगतान करने, शादी में, छुट्टी मनाने और गैजेट खरीदना आदि के लिए कर सकते है।
Moneytap में यह लोन हमें क्रेडिट लाइन के रुप में दिया जाता है। क्रेडिट लाइन का मतलब है कि एक बार लोन स्वीकृत हो जाने आप उस क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल कहीं भी और कभी भी कर सकते है। इस ऐप का इस्तेमाल करके आप भारत के अंदर 600 से भी ज्यादा शहरो में लोन ले सकते है। इसमें लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया और लोन राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरे तरीके से ऑनलाइन है।
हम आपको बता दे Moneytap Loan App NBFC द्वारा पंजीकृत है और भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सभी गाइडलाइंस को फॉलो करता है। इसकी RBL Bank के साथ सांझेदारी की हुई है और यह RBL के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड की सुविधा देता है। इसके अलावा हमनें नीचे एक सारणी शामिल की है। इससे आपको Moneytap App के बारें में जानने में आसानी होगी।
Moneytap Loan App 2024 Overview
Loan App Name | Moneytap Loan App |
Downloads | 1 Cr+ |
Rating & Reviews | 4.2/5 & 3L Reviews |
Released Date | 2015 |
Interest Rate | 13% प्रतिवर्ष से शुरु |
Loan Amount | 3 हजार से 5 लाख रु. तक |
Is this app safe | RBI & NBFC द्वारा स्वीकृत |
Moneytap से कितने प्रकार के लोन मिलने मिलते है
Moneytap Loan App के जरिए आप कई प्रकार के लोन ले सकते है जैसे-
मेडिकल लोन- अगर आपको कभी मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पङता है और अस्पताल और दवाओं के खर्चो के लिए पैसो की आवश्यकता पङती है। ऐसे में आप मनीटैप से मेडिकल लोन ले सकते है।
ट्रैवल लोन – अगर आप पिकनिक पर जाने की सोच रहे है तो आप टिकट व होटल की बुकिंग जैसे खर्चो के लिए मनीटैप ऐप से ट्रैवल लोन ले सकते है।
वेडिंग लोन- आप शादी संबधित खर्चो के लिए भी मनीटैप से लोन ले सकते है।
मोबाइल लोन- अगर आप कोई नया मोबाइल खरीदना चाहते है तब भी मनीटैप से लोन ले सकते है।
लैपटॉप लोन- मनीटैप अपने ग्राहको नए लैपटॉप खरीदने के लिए भी लोन देता है।
होम रेनोवेशन लोन – मनीटैप ऐप के जरिए आप घर की मरम्मत के लिए भी लोन ले सकते है।
डेब्ट कंसोलिडेशन लोन – इसकी मदद से आप अपने पहले के लोन की सभी EMI को सिंगल EMI में कंवर्ट कर सकते है।
कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन – अगर आपको टीवी, स्पीकर या होम थियेटर जैसे उपकरण खरीदना चाहते है तो इसके लिए आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन ले सकते है।
Moneytap से लोन लेने के लिए योग्यताएं
अगर आप नीचे बतायी गई योग्यता शर्तो को पूरा करते है तब ही आप Moneytap App से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। ये योग्यता शर्ते निम्न प्रकार से है-
- लोन के लिए Apply करने वाले की उम्र 23 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आपनी न्यूनतम मासिक आय 30,000 रुपये होनी चाहिए।
- मनीटैप लोन ऐप में लोन के लिए नौकरीपेशा कर्मचारी और गैर-नौकरीपेशा पेशेवर (डॉक्टर, वकील या व्यापारी) आवेदन कर सकते है।
- नौकरीपेशा कर्मचारी को कम से कम 6 माह के लिए अपनी वर्तमान नौकरी में होना चाहिए और कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- गैर नौकरीपेशा पेशेवरो को कम से कम 3 से बिजनेस में होना चाहिए और कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले का सिबिल स्कोर 600 या एक्सीपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए।
Moneytap से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Moneytap loan app से लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजो की आवश्यकता पङेगी-
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप/आईटीआर
NOTE- आपको ये सभी डॉक्युमेंट कहीं पर जमा नही करवानें है बल्कि मनीटैप के अंदर Upload करने है।
Moneytap से लोन कैसे लें
मनीटैप लोन लेने के लिए सुनिश्चित करे कि आप सभी योग्यता शर्तो को पूरा करते है और आपके पास ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज उपलब्ध है। इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Moneytap Personal Loan के लिए Apply कर सकते है।
- Moneytap App से लोन लेने के लिए सबसे पहले ऐप को Play Store से Download कर लें।
- उसके बाद मोबाइल नंबर डाले और OTP की मदद से लॉगिन करें।
- इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन करें। पर्सनल जानकारी के अंदर अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, उम्र, सैलरी तथा कुछ अन्य जानकारी शामिल है।
- इसके बाद आपका कितना लोन अप्रुव्ड किया गया है। इसकी जानकारी दिखाई देगी।
- अपनी लोन डिटेल्स को चैक करने के बाद अब अपनी KYC कंप्लीट करें।
- KYC कंप्लीट हो जाने के बाद लोन एग्रीमेंट साइन करें।
- इसके बाद आपको ऑटो डेबिट अर्थात e-mandate की प्रक्रिया को पूरा करें।
- अब आप अपनी लोन की राशि को अपने Bank Account ट्रांसफर कर सकते है।
मनीटैप लोन ऐप ब्याज दर और अन्य चार्ज
वैसे Moneytap में लोन पर लगने वाला ब्याज दर आपके द्वारा अप्लाई की गई लोन राशि, आपकी सैलरी, क्रैडिट स्कोर, आपकी रीपेमेंट हिस्ट्री, रीपेमेंट आदि बातों पर निर्भर करती है। सामान्यत: Moneytap Loan App में लोन पर लगने वाला Interest Rate 13% से शुरू होती है। यहां पर आपको अपने लोन पर अधिकतम 36% तक ब्याज भी देना पङ सकता है।
अन्य चार्ज – अगर आप मनीटैप ऐप से लोन लेते है तो आपको ब्याज के अलावा कुछ अन्य चार्ज भी देने पङेंगे। ये अन्य चार्ज निम्न है-
- क्रेडिट लाइन सेटअप फीस – मनीटैप ऐप के द्वारा आपको एक क्रेडिट लाइन मिलता है। इसका इस्तेमाल आप पूरे साल कर सकते है। लेकिन Moneytap App इस क्रेडिट लाइन के बदले आपसे प्रति वर्ष 499 रुपये चार्ज वसूल करती है।
- लोन प्रोसेसिंग फीस – अगर आप मनीटैप ऐप से लोन के लिए अप्लाई करते है तो आपके लोन को प्रोसेस करने के लिए आपसे 2% का Processing Charge लिया जाएगा।
- लेट पेमेंट शुल्क – अगर आप कभी अपने लोन की EMI भर पाते है तो इसके बदले आपसे ईएमआई पर 15% का लेट पेमेंट शुल्क देना पङता है।
Moneytap से लोन लेने के फायदे
- यह भारत में तैयार किया गया लोन ऐप है।
- Moneytap Loan App RBI द्वारा पंजीकृत ऐप है।
- इस ऐप पर आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी सुरक्षित है।
- इसमें आप जितने पैसो का इस्तेमाल करते है केवल उसी राशि पर ब्याज देना होगा।
- आप Moneytap App के क्रेडिट लाइन का इस्तेमाल लाइफ टाइम कर सकते है।
Moneytap App से लोन लेने के नुकसान
- Moneytap Loan App अपने ग्राहको को उच्च ब्याज दर पर लोन देता है।
- मनीटैप ऐप में आपको ब्याज के अलावा कई अन्य शुल्क भी देने पङते है। ये शुल्क अन्य लोन ऐप की तुलना में काफी अधिक है।
- Moneytap App की तरफ से आपको कोई कस्टमर स्पोर्ट नंबर नही मिलता है। अंत: आपको अपनी समस्याओ का समाधान सिर्फ ईमेल के माध्यम से ही करना होगा।
- कई बार ईमेल के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान भी नही हो पाता है।
- मनीटैप लोन आपको Instant Loan नही देता है। लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट ट्रांसफर होनें में एक सप्ताह से 15 दिनो का समय भी लग सकता है।
- अगर आप किसी गांव में रहते है तो आपके आवेदन को बिना किसी कारण के रिजेक्ट कर दिया जाता है।
- अगर आप अपनी कोई EMI नही भर पाते है तो इसके बदलें में आपको भारी पेनल्टी भरनी पङती है।
Conclusion – Moneytap Loan Review
हमारे इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ अपने पाठको को Moneytap Loan App के बारें जानकारी देना है। हमारी टीम आपको मनीटैप से लोन लेने की सलाह नही देती है। अंत: मनीटैप से लोन लेना या न लेना आपका स्वंय का फैसला है। लेकिन हमारी सलाह है कि लोन लेने से पहले ब्याज दर और सभी शर्तो को ध्यान पूर्वक पढ़े। इस पंक्ति पर विशेष ध्यान देवें।
इन सब से हटकर आज हमनें इस लेख में Moneytap Loan App Review के बारें में जाना। अगर आपको हमारे आर्टिकल से Moneytap Loan App से संबधितअच्छी जानकारी प्राप्त हुई है तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ सांझा जरुर करें।
- Loan App2 months ago
Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन
- Personal loan8 months ago
बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले: ब्याद दर, योग्यता और आवश्यक दस्तावेज (50 हजार से 25 लाख रुपये का लोन)
- Personal loan2 months ago
Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें
- Finance8 months ago
Personal Loan in Delhi: दिल्ली में पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, जानिए ब्याज दरें, योग्यता, शर्तें, डॉक्यूमेंट, और आवेदन प्रक्रिया
- Loan App8 months ago
Kreditbee Loan App Review: क्रेडिटबी से ₹5 लाख का पर्सनल लोन कैसे लें
- Loan App4 months ago
RapidRupee ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें? क्या रैपिडरुपी ऐप सुरक्षित है?
- Govt Loan2 months ago
सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया
- Loan App8 months ago
LazyPay Personal Loan App: 5 मिनट में 5 लाख रूपये तक का लोन, जानिए योग्यता शर्ते, ब्याज़ दरें और आवेदन प्रक्रिया