Connect with us

Personal loan

Emergency Loan Kaise Milega: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!

Published

on

Emergency Loan Kaise Milega

Emergency Loan Kaise Milega: जीवन में ऐसी कई परिस्थितियों आती हैं जब आपको इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ती है। और कोई भी व्यक्ति आपको आसानी से पैसा देने के लिए तैयार नहीं होता। तो ऐसी स्थिति में परेशान होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि बहुत सारे बैंक आपको इमरजेंसी में लोन दे सकते हैं।

ऐसे बहुत से माध्यम है जिसमें आवेदन करने से आपको  24 घंटे में लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट में मिल जाएगी। इसका मतलब यह है कि कुछ मिनट या फिर कुछ घंटे में ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि इमरजेंसी में लोन कैसे मिलेगा? तो इस लेख में अंत तक बन रहे…

Table of Contents

इमरजेंसी में लोन कैसे मिलेगा? (Emergency Loan Kaise Milega)

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा तो हम आपको बता दें कि लोन लेने के कई तरीके वर्तमान समय में उपलब्ध हैं। लोन लेने का आपको कौन सा माध्यम चुनना है यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। कभी-कभी आप बैंक जाकर भी इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

और अगर बैंक से इमरजेंसी लोन नहीं मिल पा रहा तो आप ऑनलाइन उपलब्ध बहुत सारी एप्लीकेशन की मदद से इमरजेंसी लोन आसानी से ले सकते हैं। ऐसे एप्लीकेशन आपको कुछ मिनटों में 1000 से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन आसानी से अप्रूव्ड कर देते हैं। ऐसे एप्लीकेशन से इमरजेंसी लोन लेने के कई फायदे होते हैं।

इमरजेंसी लोन लेने के फायदे 

इमरजेंसी लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं:

  • इमरजेंसी लोन आपको पैसे की जरूरत पड़ने पर तुरंत मिल जाता है।
  • इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • आजकल बहुत सारे बैंक ऑनलाइन ही इमरजेंसी लोन आसानी से उपलब्ध करा देते हैं।
  • इमरजेंसी लोन के लिए आप मोबाइल फोन से ही आवेदन कर सकते हैं, जिससे आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • यह लोन आप अपनी जरूरत के अनुसार कभी भी और कहीं भी ले सकते हैं।
  • वर्तमान समय में एनबीएफसी रजिस्टर्ड कई सारे एप्लीकेशन इमरजेंसी लोन देने की सुविधा दे रहे हैं।
  • ऑनलाइन माध्यम से इमरजेंसी लोन लेने में आप 1000 से लेकर  20 लाख रुपए तक का उधार ले सकते हैं।

इमरजेंसी लोन लेने के लिए पात्रता

इमरजेंसी या तत्काल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रताएं होनी जरूरी हैं।

  • इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • इमरजेंसी लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष से  60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
  • लोन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से कनेक्ट रहना जरूरी है।
  • प्रतिमाह आय का स्रोत होना जरूरी है।
  • किसी न किसी बैंक में आपका सेविंग अकाउंट खुला होना चाहिए।
  • इमरजेंसी लोन में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।

इमरजेंसी लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Emergency लोन लेने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।

  • आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऑनलाइन सेल्फी फोटो
  • बैंक चालू खाता
  • बैंक डिटेल्स
  • ईमेल आईडी
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

इमरजेंसी लोन ऐप्स किसे कहते हैं ?

वह एप्लीकेशन जो बहुत ही कम दस्तावेज के साथ आपके मोबाइल से ऑनलाइन, कुछ ही मिनटों में लोन अप्रूव्ड कर देते हैं उन्हें इमरजेंसी लोन एप्स कहा जा सकता है। जब भी हमें तत्काल पैसे की जरूरत होती है तो हम इन इमरजेंसी लोन एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

लगभग सभी Emergency Loan Apps की ब्याज दरें बहुत कम होती हैं। और उनकी प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण हमें कहीं जाना भी नहीं पड़ता। भारत में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जो हमें कुछ देर में ही लोन दिला सकते हैं। आगे हम उन एप्स से जुड़ी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे…

इमरजेंसी लोन देने वाले ऐप्स (Emergency Loan Apps 2024)

भारत में Emergency या Instant लोन देने के लिए बहुत सारी लोन एजेंसियां और बैंक हैं जो इस तरह का लोन देती है। आप इन लोन एजेंसियों और बैंक के ऐप्स की मदद से ऑनलाइन लोन है, और वो भी बहुत ही कम समय में। मैंने यहां पर कुछ सबसे बेहतरीन लोन ऐप्स के बारे में बताया है, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं।

Loan AppsLoan AmountInterest Rate
Fibe Loan App5 से 10 लाख रुपये तक10%
Legipe Loan App2 से 5 लाख रुपये तक9.9%
Branch Loan App50,000 रुपये तक2% – 34%
Kredit Bee App5 से 10 लाख रुपये तक0% – 29.95%
Smartcoin App1 से 10 लाख रुपये तक20% – 30%
Rapid Money App10 हजार 30 हजार रुपये तक13.99 %
Cash Loan App10 से 15 हजार रुपये तक33.4 %
Stashfin Loan App15 से 25 हजार रुपये तक11.99% – 59
Airtel Loan App5 से 10 लाख रुपये तक11.5 %
Zype Loan App5 से 20 लाख रुपये तक18% – 36%
Ring Loan1 से 2 लाख रुपये तक36%
Navi Loan App1 से 5 लाख रुपये तक9.9% – 36%
Paytm Loan App1 से 4 लाख रुपये तक0%
Payme Loan App500 से 5 लाख रुपये तक1.5%
True Balance5,000 से 1.25 लाख रुपये तक2.40% p.m. onwards
Moneyview5,000 से 10 लाख रुपये तक10% p.a. onwards
MoneyTap5 लाख रुपये तक12% p.a. onwards
PaySense5,000 से 5 लाख रुपये तक14% – 36% p.a.
CASHe1,000 से 4 लाख रुपये तक2.50% p.m. onwards
LoanTap50,000 से 10 लाख रुपये तक12% – 24% p.a.
mPokket45,000 रुपये तकUp to 48% p.a.
ZestMoney5 लाख रुपये तक14% onwards
Dhani1,000 से 15 लाख रुपये तक13.99% p.a. onwards
Buddy Loan10,000 से 15 लाख रुपये तक11.99% p.a. onwards
LazyPay3,000 से 5 लाख रुपये तक15% – 32% p.a.
Hero FinCorp5 लाख रुपये तक21% p.a. onwards
RapidRupee2,000 से 1,49,000 रुपये तक30% p.a. onwards
IndiaLends50 लाख रुपये तक10.75% onwards
FlexSalary3 लाख रुपये तक18% – 54% p.a.
Kissht30 हजार से 5 लाख रुपये14% p.a. onwards

1. PaySense

PaySense एक बहुत ही गज़ब की पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो आपको तुरंत इमरजेंसी लोने लेने की सुविधा देती है। यह भारत का एक विश्वसनीय ऐप है जिससे आप बहुत कम डॉक्यूमेंटेशन में लोन के लिए आवेदन कर सकते है। यह ऐप आपको अगले 2 घंटे में लोन दे देगा।

PaySense App की विशेषताएं

  • PaySense से तुरंत इमरजेंसी लोन ले सकते है
  • इसमें लोन के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होती है
  • इसमें लोन स्वीकृति और ब्याज दर आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है
  • इसमें पूरी प्रक्रिया ट्रांसपेरेंट होती है, मतलब कोई भी Hidden Charges नहीं हैं

PaySense App से इमरजेंसी लोन कैसे लें

PaySense ऐप से लोन लेने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद अपने नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्टर करें।
  • अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
  • लोन लेने के लिए आवेदन करें
  • अपनी लोन राशि और अवधि का चयन करें।
  • कुछ मिनटों में आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा।
  • कुछ समय बाद पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
App NamePaySense: Personal Loan App
Offered ByPaySense Services India Private Limited
Rating3.5 out of 5
Downloads1 Cr+
Interest Rate1.4% to 2.3% per month
Loan AmountRs 5,000 to Rs 5 Lakhs.
Tenure3 months to 60 months
Loan approval time2 working hours
DownloadClick Here

2. KreditBee

KreditBee इमरजेंसी में लोन लेने के लिए एक बहुत अच्छा ऐप है जो हमें सिर्फ 10 मिनट में 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन देता है। इसकी मदद से आप Low Interest Rate पर Instant Approval के साथ लोन प्राप्त कर सकते है। इसमें Zero Hidden Charges है और High Approval Rate है। इसमें अप्रूव्ड लोन सीधा आपके बैंक अकाउंट में जमा होगा।

KreditBee App से Emergency Loan कैसे लें

  • KreditBee App को Download और Install करें।
  • इसमें अपना अकाउंट बनाए।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करें।
  • आवश्यक लोन राशि और लोन अवधि का चयन करके लोन के लिए आवेदन करें।
  • इस तरह आवेदन स्वीकार होने पर लोन राशि तुरंत में बैंक जमा हो जाएगी।
App NameKreditBee: Personal Loan App
Offered ByFinnovation Tech Solutions Pvt Ltd
Rating4.1 out of 5
Downloads50 M+
Interest Rate17% p.a. to 29.95% Per Annum
Loan AmountUp to Rs 5 Lakhs.
Tenure4 months to 3 Years
Loan approval time15 Minutes
DownloadClick Here

3. CASHe

अगर आप तत्काल में लोन लेना चाहते है तो CASHe एक बहुत ही अच्छा पर्सनल लोन ऐप है, जिसकी मदद से आप  Lowest Interest Rates पर लोन ले सकते है। इसमें आपको Zero Paperwork पर लोन मिल जाएगा, और तो और इसमें कोई भी Hidden चार्जेज नहीं है। इसमें आपको  Flexible EMI का भी Option मिलता है

CASHe App से Instant Loan कैसे लें

  • Google Play Store या Apple App Store से ऐप को डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाए।
  • लोन आवेदन के लिए लोन राशि और अवधि का चयन करें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक विवरण अपलोड करें।
  • लोन के लिए पात्र होने पर आपको तुरंत लोन अप्रूवल मिल जाएगा।
  • इसके बाद लोन राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।
App NameCASHe: Loan & Credit line App
Offered ByCASHe: Intant Personal Loan App
Rating4.5 out of 5
Downloads10 M+
Interest Rate2.5% per month
Loan AmountRs 1,000 to Rs 4 Lakhs.
TenureUp to 1.5 Years
Loan approval timeWithin a Day
DownloadClick Here

4. Bajaj Finserv

Bajaj Finserv एक बहुत ही अच्छा ऐप है जिससे आप इंस्टेंट लोन सिर्फ कुछ मिनटों में ले सकते है। यह एक बहुत ही भरोसेमंद ऐप है जिससे आप 40 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। इस ऐप की मदद से आप ऑनलाइन पर्सनल लोन, होम लोन और गोल्ड लोन आदि के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

Bajaj Finserv App से इंस्टेंट लोन कैसे लें

  • Bajaj Finserv ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • इमरजेंसी लोन या पर्सनल लोन विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण जैसे कि लोन की राशि, उद्देश्य आदि भरें।
  • आवश्यक डॉक्यूमेंट को ऐप पर अपलोड करें।
  • इसके बाद यदि आपका आवेदन अप्रूव होता है, तो लोन राशि आपके सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।
App NameBajaj Finserv Loans, UPI & FD
Offered ByBajaj Finance Limited
Rating4.8 out of 5
Downloads10 Cr+
Interest Rate11% to 35% per annum
Loan AmountUp to 40 Lakhs
TenureUp to 96 months
Loan approval timeWithin 5 minutes
DownloadClick Here

5. InstaMoney

InstaMoney लोन ऐप आपको 2 घंटे के अंदर 50,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन दे सकता है। इसमें पूरी प्रक्रिया  Digital होगी, और आपकी लोन राशि सीधे बैंक अकाउंट में आएगी। इसमें लोन लेना बेहद ही आसान है, जिसके लिए आपको कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

InstaMoney App से Emergency Loan कैसे लें

  • InstaMoney ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • बेसिक जानकारी देकर अपना अकाउंट बनाए।
  • अपनी KYC प्रक्रिया को पूरी करें।
  • अपनी जरूरत के अनुसार लोन की राशि और अवधि चुनें।
  • कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे बैंक स्टेटमेंट, आय प्रमाण आदि अपलोड करें।
  • कुछ मिनट की प्रोसेस के बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • और फिर लोन की राशि सीधे बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।
App NameInstaMoney: Personal Loan App
Offered ByInnofin Solutions Private Limited
Rating3.9 out of 5
Downloads1 Cr+
Interest Rate 24% and 48% per annum
Loan AmountUp to Rs 50,000
Tenure3 to 18 Months
Loan approval time2 working hours
DownloadClick Here

6. Dhani

Dhani एक बहुत एक बहुत अच्छी पर्सनल लोन एप है जिसके साथ-साथ यह एक अच्छी Money Transfer  एप्लीकेशन भी है। इसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है। इसके अलावा आप इससे UPI और Bill Pay की सुविधा भी प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको Cashback और Dhani Coins भी मिलते हैं।

Dhani App से Emergency Loan कैसे लें

  • सबसे पहले Dhani App को डाउनलोड करें।
  • इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
  • लोन की राशि और समय अवधि चुनकर लोन के लिए आवेदन करें।
  • कुछ मिनटों तक लोन अप्रूव होने की प्रतीक्षा करें।
  • लोन अप्रूव होने पर पैसे सीधे बैंक में ट्रांसफर हो जाएंगे।
App NameDhani: UPI, Cards & Bills
Offered ByDhani Services Limited
Rating3.3 out of 5
Downloads5 Cr+
Interest RateStarts 3.99% p.a. onwards
Loan AmountUp to Rs 15 Lakhs.
Tenure3 months to 24 months
Loan approval timeWithin few minutes
DownloadClick Here

7. IndiaLends

IndiaLends एक बहुत ही फैमश लोन एप्लीकेशन है जो विभिन्न प्रकार के लोन, जिसमें इमरजेंसी लोन भी शामिल हैं, प्रदान करता है। इस ऐप के जरिए आप आसानी से और तेजी से इमरजेंसी फंड जुटा सकते हैं। एक और बात कि आप इससे क्रेडिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते है।

IndiaLends App से इमरजेंसी लोन कैसे लें

  • अपने स्मार्टफोन पर IndiaLends ऐप डाउनलोड करें।
  • जल्दी से अपने ऐप में खाता बनाएं।
  • ऐप में इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन के साथ आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड,  आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि अपलोड करने होंगे।
  • कंपनी इन डॉक्यूमेंट का सत्यापन करेंगी।
  • इसके बाद लोन स्वीकृति पर लोन की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
App NameInstant Approval Personal Loan
Offered ByIndialends
Rating3.9 out of 5
Downloads5 M+
Interest Rate10.25% to 29.99% per annum
Loan AmountRs 15,000 to Rs 2 Lakhs.
Tenure3 months to 5 years
Loan approval time24 Hours
DownloadClick Here

8. Moneyview

Moneyview एक बहुत अच्छा पर्सनल लोन ऐप है जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनटों में 10 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते है। इसमें लोन के लिए आवेदन करना बेहद ही आसान है, और तो और लोन का भुगतान करना भी काफी आसान है। आप इसमें 5 साल तक EMI Plans पर बहुत ही आसानी से लोन का भुगतान कर सकते है। एक और खास बात कि आप इससे Investments भी कर सकते है।

Moneyview App से Emergency Loan कैसे लें

  • सबसे पहले Moneyview ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब इसमें अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद KYC को कंप्लिट करें।
  • दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए लोन आवेदन करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • अगर आपके डॉक्यूमेंट सत्यापित हो जाते है तो आपको लोन अमाउंट मिल जाएगा।
App NameMoneyview: Loans & Investments
Offered ByWhizDM Innovations Pvt. Ltd.
Rating4.8 out of 5
Downloads5 Cr+
Interest Rate15.96% p.a. onwards
Loan AmountUp to 10 Lakh
Tenure3 months to 60 months
Loan approval timeWithin few hours
DownloadClick Here

9. Fibe

Fibe एक लोकप्रिय पर्सनल लोन ऐप है जिसकी मदद से आप तुरंत नकदी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको इमरजेंसी में पैसों की जरूरत है तो आप Fibe ऐप से कुछ ही मिनटों में लोन ले सकते है। इसमें पूरी प्रक्रिया डिजिटल प्रोसेस में होगी। आप इसमें Affordable EMI की मदद से लोन का पुनर्भुगतान कर सकते है।

Fibe App से इमरजेंसी लोन कैसे लें

  • Fibe को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  • इसमें अपना एक अकाउंट बनाए।
  • अब अपनी प्रोफाइल को पूरा करें।
  • ऐप में बताए गए निर्देशों के अनुसार लोन के लिए आवेदन करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड,  बैंक स्टेटमेंट आदि।
  • अपने लोन आवेदन की स्थिति को ऐप की मदद से ट्रैक करें।
  • आपका लोन अप्रूव होने पर लोन की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
App NameFibe Instant Personal Loan App
Offered BySocial Worth Technologies Pvt. Ltd.
Rating4.5 out of 5
Downloads1 Cr+
Interest RateStart from 10% per annum
Loan AmountUp to Rs 5 Lakhs
Tenure3 months to 36 months
Loan approval time8 to 24 hours
DownloadClick Here

10. MoneyTap

इंस्टेंट लोन कैसे ले, इसके लिए MoneyTap एक बहुत ही अच्छा ऐप है जिसकी मदद से 5 लाख रुपये तक का लोन तुरंत ले सकते है। इसमें आपको Repay के लिए Flexibly EMI चुनने का विकल्प भी मिलता है। अगर आपका लोन अप्रूव हो जाता है, लेकिन आप पूरे लोन अमाउंट को यूज नहीं करते है तो उसका कोई भी ब्याज नहीं लगेगा।

MoneyTap App से Emergency Loan कैसे लें

  • सबसे पहले MoneyTap ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • अब बेसिक जानकारी देकर रजिस्टर करें।
  • अपनी पहचान साबित करने के लिए KYC प्रक्रिया को पूरा करें।
  • इसके बाद लोन के लिए आवेदन करें।
  • आपका आवेदन कुछ ही मिनटों में मंजूर हो जाएगा।
  • लोन अप्रूव होने पर धनराशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।
App NameMoneyTap – Credit Cards & Loan
Offered ByFreo – Smarter, Better, Bigger Banking
Rating4.0 out of 5
Downloads1 Cr+
Interest RateStarts 13% per annum
Loan AmountUp to Rs. 5 lakhs
Tenure2 months to 36 months
Loan approval timeWithin minutes
DownloadClick Here

इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?

इमरजेंसी लोन लेने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. इमरजेंसी लोन लेने के लिए सबसे पहले किसी लोन एप को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा।
  2. अब आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से उस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होगा।
  3. उसके बाद अकाउंट का केवाईसी करना जरूरी है।
  4. अगर आप उस एप्लीकेशन में लोन लेने के योग्य होंगे तो आपको लोन का ऑफर तुरंत मिल जाएगा।
  5. आधार नंबर की मदद से लोन एग्रीमेंट को ऑनलाइन साइन इन करना होगा।
  6. दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारी डालने के बाद लोन लेने के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
  7. लोन अप्रूव्ड होने के बाद कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इमरजेंसी लोन ना चुकाने पर क्या होता है ?

इमरजेंसी लोन ना चुकाने पर कई गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहले लोन देने वाली कंपनी आपके ऊपर लेट पेमेंट फीस और पेनाल्टी चार्ज लगा देगी। उसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर भी बुरी तरह प्रभावित होगा। जिससे भविष्य में लोन मिलने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

90 दिनों से ज्यादा समय बीत जाने पर बैंक आप पर एनपीए (NPA) घोषित कर देगी। जिससे आपकी जानकारी किसी कलेक्शन एजेंसी को दे दी जाएगी। और वह आपसे बुरी तरीके से पैसा वसूल कर सकते हैं। कभी-कभी ऐसी समस्या देखी जाती है की लोन ना चुकाने पर सिविल मुकदमा भी कर दिया जाता है, जिससे जेल भी हो सकती है।

FAQs – Emergency Loan Kaise Milega

Q1. इमरजेंसी लोन क्या है?

उत्तर: इमरजेंसी लोन एक ऐसा पर्सनल लोन है जो हमें किसी अचानक आने वाली वित्तीय समस्या या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मिलता है। यह लोन हमें बिना किसी गारंटी या संपत्ति के दिया जाता है, और इस लोन के आवेदन की प्रक्रिया भी काफी सरल होती है।

Q2. इमरजेंसी में हम कितना पर्सनल लोन ले सकते है?

उत्तर: आमतौर पर, इमरजेंसी लोन की राशि कुछ हजार रुपये से लेकर कुछ लाख रुपये तक हो सकती है। वैसे यह लोन राशि आपकी आय, क्रेडिट स्कोर, रोजगार और आपकी आवश्यकता पर निर्भर करती है।

Q3. इंस्टेंट या इमरजेंसी लोन कौन-कौन ले सकता है?

उत्तर: इंस्टेंट या इमरजेंसी लोन लेने के लिए कुछ बुनियादी योग्यताएं होती हैं, हालांकि ये विभिन्न लेंडर्स के अनुसार थोड़ी अलग हो सकती है। वैसे आमतौर पर नौकरीपेशा व्यक्ति, स्व-रोजगार व्यक्ति और पेंशनभोगी व्यक्ति इमरजेंसी लोन ले सकते है।

Q4. इमरजेंसी लोन कितने समय में प्राप्त कर सकते है?

उत्तर: आमतौर पर इमरजेंसी लोन कुछ मिनटों या फिर कुछ घंटो में प्राप्त कर सकते है। हालांकि लोन अप्रूवल में कितना समय लगेगा, यह पूरी तरह से लेंडर पर निर्भर करता है।

Q5. क्या Low Credit Score वाले लोग इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कर सकते है?

उत्तर: हां, कम क्रेडिट स्कोर वाले लोग भी इमरजेंसी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें उच्च ब्याज दर और कम लोन राशि का सामना करना पड़ सकता है।

निष्कर्ष – Emergency Loan Kaise Milega

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। आज के इस लेख में हमने आपसे इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आपके पास इससे जुड़ी कोई समस्या या प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं, धन्यवाद!

Loan App4 weeks ago

What is an Instant Loan and the Best Instant Loan Apps in India

Personal loan4 weeks ago

What Are Auto Loans and Top Auto Loan Companies in India

Finance4 weeks ago

Top 10 Aadhaar Card Loan Apps In India

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Personal loan2 months ago

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया

Personal loan3 months ago

Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें

Emergency Loan Kaise Milega
Personal loan3 months ago

Emergency Loan Kaise Milega: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!

JIO Loan Kaise Le
Finance3 months ago

JIO Loan Kaise Le: जिओ लोन क्या है, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर और कैसे लें

best personal loan apps
Loan App3 months ago

Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन

Govt Loan3 months ago

सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया

10000 का लोन कैसे ले
Personal loan3 months ago

10000 का लोन कैसे ले ? मिलेगा हाथोहाथ लोन कम ब्याज दर पर | Best Instant Loan App

Trending