Connect with us

Finance

JIO Loan Kaise Le: जिओ लोन क्या है, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर और कैसे लें

Published

on

JIO Loan Kaise Le

Jio Loan Kaise Le: पैसे की जरुरत किसी भी व्यक्ति को कभी भी पड़ सकती है। चाहे वह जरुरत चिकित्सा के लिए हो या शिक्षा के लिए या फिर बिजनेस के लिए हो। ऐसी स्थिति में अधिकतर लोग लोन लेने की सोचते है लेकिन उन्हे यह समझ ही नहीं आता है कि लोन ले तो किससे ले? जो उन्हे कम ब्याज दर पर लोन दे।

अगर आपको भी चिकित्सा के लिए या बिजनेस के लिए या शिक्षा के लिए पैसों की जरुरत हैं, तो अब आप JIO से भी लोन ले सकते है। हाल ही में Jio कंपनी ने जरुरतमंद लोगो की मदद करने के लिए एक वित्तिय सेवा प्रारंभ की है। इससे आप 50,000 से 5,00,000 रुपये तक का लोन ले सकते है।

अगर आपको Jio Loan के बारे में जानकारी नहीं है, तो आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। आज मैं आपको इस लेख में बताने वाला हूं कि jio Loan क्या है, जियो में लोन कैसे लिया जाता है? और उसके लिए जरुरी दस्तावेज और पात्रता क्या होनी चाहिए? इत्यादि।

Jio Loan क्या है

आप jio कंपनी के बारे में जानते ही होंगे। यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जब जियो ने टेलीकॉम क्षैत्र में प्रवेश किया तब से इस कंपनी ने धूम मचा रखी है। अब यह फाइनेंस क्षैत्र में भी धूम मचा रही है।

Jio ने हाल ही में एक वित्तिय सेवा प्रारंभ की है। इसमें कोई भी व्यक्ति 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है। यह लोन नौकरीपैशा, गैर नौकरी पैशा, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों को दिया जाता हैं।

Jio Loan लेने की प्रक्रिया काफी आसान है। जियो लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है। जियो फाइनेंस पर्सनल लोन बहुत ही कम समय में और आकर्षक ब्याज दर पर मिल जाता है।

जियो लोन लेने के लिए MY JIO APP में आवेदन करना होता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि जियो लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम और केवल जरुरी दस्तावेजों की ही जरुरत पड़ती है। इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

BONUS POINT

  • जियो लोन लेने के लिए आपको MY JIO APP डाउनलोड करना होगा।
  • Jio Loan की सुविधा फिलहाल कुछ चुनिंदा स्थानों पर प्रदान की जा रही है लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही यह सुविधा पूरे भारत में दी जाएगी।
जानकारीविवरण
लोनजियो पर्सनल लोन
लोन कहां से मिलेगाMY JIO APP
लोन राशि50,000 से 5,00,000 रुपये
लोन की समयावधि12 माह से 60 माह
लोन की ब्याज दर14% से 20%
पात्रतानौकरीपैशा, गैर नौकरीपेशा, प्रोफेशनल और स्व नियोजितों
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
क्रेडिट स्कोरकम से कम 750

Jio Loan की विशेषताएं

  • आप जियो से बहुत कम समय में लोन प्राप्त कर सकते है।
  • आप जियो लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इसमें समय की काफी ज्यादा बचत होती है।
  • जियो लोन लेने के लिए किसी भी बैंक या शाखा में जाने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • जियो लोन अपने युजर्स को काफी आकर्षक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
  • लोन अप्रुव होने के बाद आप अपने अनुसार किश्तों में लोन वापस चुका सकते है।
  • जियो लोन लेने के लिए आपको आधार नंबर, पैन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की ही जरुरत पड़ती है।

Jio Loan के लिए पात्रता

Jio से लोन लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। Jio Loan प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई पात्रताओं को पूरा करना जरुरी है। ये पात्रता निम्न है-

  • लोन के लिए आवेदन करने वाला भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता नौकरीपैशा, गैर नौकरीपैशा, प्रोफेशनल औऱ स्व नियोजित होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के पास स्वंय का आधार कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की मासिक आय 13,500 रुपये से अधिक होनी चाहिए।
  • आवदेनकर्ता का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

जियो लोन के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

जियो लोन लेने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का PAN कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • पिछले छ: महीनों की सेलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट या बैंक पासबुक

जियो लोन कैसे ले । Jio Loan Kaise Le

जियो लोन लेना काफी आसान काम है। आप जियो लोन लेने के लिए MY JIO APP में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जियो लोन लेने के लिए आपके मोबाइल में माय जियो ऐप होना भी जरुरी है।

अगर आप जियो लोन लेना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते है-

  • जियो लोन लेने के लिए सबसे पहले Play Store को ऑपन करें।
  • अब प्ले स्टोर के सर्च बार में जाकर MY JIO लिखकर सर्च करें और MY JIO App को डाउनलोड करें।
  • माय जियो ऐप को डाउनलोड करने के बाद ऐप में लॉगिन कर लें।
  • अब माय जियो ऐप के डेशबॉर्ड में जाए और Loans के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एप्लीकेशन में पूछी गई जानकारी दर्ज करें और यह सुनिश्चित करें कि आप जियो लोन के लिए निर्धारित पात्रता पूर्ण कर रहे है या नहीं।
  • अगर आप लोन के लिए पात्र है, तो अब आपको ऐप के डेशबॉर्ड में लोन ऑफर दिखाई देंगे। आप लोन ऑफर को चुन सकते है और चेक कर सकते है।
  • इसके बाद आपको फिर से कुछ जानकारी ऐप में दर्ज करनी है। यहां पर आपको जानकारी के साथ कुछ डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने है।
  • अब आपके लोन आवेदन को वेरिफाई किया जाता है। अगर आप लोन लेने के लिए योग्य है, तो आपकी लोन राशि अप्रुव हो जाएगी।
  • लोन अप्रुव होने के बाद 3 से 4 दिनो बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

जियो लोन लेने से पहले इन बातों का विशेष ध्यान रखें

  • लोन उतना ही ले जितना आप चुका सकते हो।
  • लोन केवल इमरजेंसी स्थिति में ही ले, जैसे कि मेडिकल कंडिशन, एज्युकेशन, शादी इत्यादि।
  • लोन लेने से पहले जियो फाइनेंस की सभी नियमों व शर्तों को अच्छे पढ़े और समझे।
  • जियो लोन के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करे कि आप उस लोन को वापस चुका सकते है या नहीं।
  • जियो लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर काफी महत्वपूर्ण होता है, इसलिए लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरुर पता करें।
  • जियो लोन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनके बारे में ऊपर बताया जा चुका है। आपके पास ये सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
  • जियो फाइनेंस के अलावा लोन देने वाली अन्य कंपनियों की जानकारी प्राप्त करें। इससे आपको सही ऋण विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।

FAQs – Jio Se Loan Kaise Le

प्र. Jio Loan क्या है?

उ. जियो लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन है जो आपको 50,000 से 5,00,000 रुपये तक का पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसका इस्तेमाल चिकित्सा के लिए, शिक्षा के लिए, शादी के लिए या फिर घर के रेनॉवेशन के लिए किया जा सकता है।

प्र. जियो में लोन कैसे लिया जाता है?

उ. आप MY JIO ऐप में लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

प्र. जियो में लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?

उ. जियो में लोन लेने के लिए मुख्य रुप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, सैलरी स्लिप, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।

प्र. जियो लोन कितने समय के लिए देता है?

उ. आप 12 माह से 60 माह के लिए जियो लोन ले सकते है।

प्र. जियो लोन की ब्याज दर कितनी होती है?

उ. जियो लोन की ब्याज दर 14% से 20% तक हो सकती है। हालांकि लोन के लिए ब्याज दर क्रेडिट स्कोर, लोन राशि और समय पर निर्भर करती है।

Conclusion – जियो में लोन कैसे लिया जाता है

आज हमने इस आर्टिकल में जाना कि जियो लोन क्या है, जियो लोन कैसे ले (Jio Loan Kaise Le), जियो से लोन लेने के लिए पात्रता क्या है और कौन से दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है। आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

मै उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल की जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुई होगी और आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी सांझा करेंगे। आपकी इस संबध में क्या राय है? आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loan App1 month ago

What is an Instant Loan and the Best Instant Loan Apps in India

Personal loan1 month ago

What Are Auto Loans and Top Auto Loan Companies in India

Finance1 month ago

Top 10 Aadhaar Card Loan Apps In India

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Personal loan2 months ago

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया

Personal loan4 months ago

Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें

Emergency Loan Kaise Milega
Personal loan4 months ago

Emergency Loan Kaise Milega: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!

JIO Loan Kaise Le
Finance4 months ago

JIO Loan Kaise Le: जिओ लोन क्या है, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर और कैसे लें

best personal loan apps
Loan App4 months ago

Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन

Govt Loan4 months ago

सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया

10000 का लोन कैसे ले
Personal loan4 months ago

10000 का लोन कैसे ले ? मिलेगा हाथोहाथ लोन कम ब्याज दर पर | Best Instant Loan App

Trending