Connect with us

Loan App

Upwards पर्सनल लोन कैसे लें, जाने ब्याज दरें, डॉक्यूमेंट, योग्यता शर्तें सबकुछ

Published

on

upwards personal loan

Upwards Personal Loan: अगर आपको अपनी पर्सनल ज़रूरत के लिए पैसें चाहिए, तो Upwards Personal Loan App आपकी मदद कर सकता हैं। इसकी मदद से आप 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है, और लोन राशि को किसी भी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे होम रेनोवेशन, मेडिकल एमरजेंसी, ट्रेवल,  एजुकेशन, शादी का खर्च आदि।

अगर आपके पास एक अच्छा कमाई का स्रोत है, तो आप यहां से जल्दी और आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। अपवर्ड्स एक अच्छा पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है, जिसकी ब्याज दरें 12% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यहां से लोन लेने के बाद आप लोन का भुगतान 5 साल तक की अवधि में कर सकते हैं। अपवर्ड्स से आप बिना किसी गारंटी या सिक्योरिटी के लोन ले सकते है।

अगर आप Upwards पर्सनल लोन की ब्याज दरें,  डॉक्यूमेंट, योग्यता शर्ते, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं, तो आर्टिकल अंत तक पढ़ें।

Upwards पर्सनल लोन क्या है

Upwards एक ऑनलाइन पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है, जहां से आप बहुत कम डॉक्यूमेंट में तुरंत लोन ले सकते हैं। यह आपको बिना किसी कॉलैटरल के लोन की सुविधा देता हैं, मतलब आपको कोई भी गारंटी या सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं है। यहां पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान है, बशर्ते आपके पास कोई भी एक अच्छा कमाई का स्रोत हो।

Upwards Personal Loan

अपवर्ड्स पर्सनल लोन को आपकी किसी भी पर्सनल जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। मतलब आप इस लोन का उपयोग चिकित्सा खर्च, होम रेनोवेशन, शादी खर्च, शिक्षा, और ट्रैवल आदि के लिए कर सकते हैं। आपको यहां पर किफायती ब्याज दरों पर लोन मिल जाएगा। यहां से आप अपनी सैलरी के आधार पर 2 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।

अगर आप सभी योग्यता शर्तों को पूरा करते है तो  Upwards आपको तुरंत लोन राशि ट्रांसफर कर देता है। आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन से घर बैठे ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आपको केवल ऑनलाइन KYC कंप्लिट करनी होगी। आपको किसी भी बैंक या लोन संस्थान की एजेंसी पर जाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लोन का पूनर्भुगतान 5 साल तक की अवधि में कर सकते हैं।

Upwards Personal Loan 2024 Details

Loan ProviderUpwards Personal Loan
Loan Tenure6 to 36 Months
Loan AmountRs. 20,000 to Rs. 2,00,000
Interest Rate12% to 22% per annum
Processing Fees2% to 4%
CollateralWithout any security and guaranty
DocumentsAddress Proof, Bank Statement, Pan Card, Last 3 Months Salary slip
Loan ApprovalIn 24 hours (Get loan amount in 48 hours)

Upwards पर्सनल लोन की ब्याज दरें

Upwards पर्सनल लोन की ब्याज दरें 12% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। लेकिन ध्यान दे कि ब्याज दर आवेदक के सिबिल स्कोर, सैलरी, आयु, बकाया लोन जैसे कई कारकों पर निर्भर करती हैं। इसलिए लोन आवेदन के समय सभी जानकारी बिल्कुल सही से दे। अपवर्ड्स पर आपको अधिकतम 22% प्रति वर्ष की ब्याज दर हो सकती हैं।

Upwards में विभिन्न प्रकार के लोन

Upwards आपको अनेक तरह के अलग-अलग पर्सनल लोन देता हैं। जैसे कि…

  • ट्रैवल लोन
  • होम रेनोवेशन लोन
  • इमरजेंसी लोन
  • मैरीज लोन
  • शॉर्ट टर्म लोन
  • मेडिकल इमरजेंसी लोन
  • मोबाइल लोन
  • लैपटॉप लोन
  • कैश एडवांस लोन
  • महिलाओं के लिए लोन
  • सेम डे लोन
  • कम सिबिल स्कोर वालों के लिए लोन

Upwards पर्सनल लोन के लिए योग्यता शर्ते

Upwards से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता और शर्तें काफी आसान हैं। इसकी शर्तें निम्नलिखित प्रकार से हैं-

  • आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्षं होनी चाहिए।
  • आवेदक की मंथली सैलरी कम से कम 20,000 रूपयें होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 720 से ऊपर होना चाहिए।
  • लोन के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

Upwards Personal Loan के लिए डॉक्यूमेंट

Upwards से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी। हालांकि आपको कहीं जाकर डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नही हैं। आपको केवल अपने डॉक्यूमेंट की डिटेल्स KYC के दौरान ऑनलाइन देनी हैं। इसके अलावा कुछ डॉक्यूमेंट के फोटो को अपलोड भी करना होगा।

आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ेगी-

  • व्यक्तिगत पहचान पत्र: पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र: आधार कार्ड, वॉटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम प्रूफ: बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप
  • फोटो आईडी: आवेदक की सेल्फी

Upwards से पर्सनल लोन कैसे लें

Upwards की मदद से आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है। इसके लिए आपको Upwards App डाउनलोड करना होगा और फिर उसके बाद आप ऐप की मदद से लोन के लिए आवेदन कर सकते है। चलिए मैं आपको पूरा तरीका बताता हूँ।

  1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Upwards App को डाउनलोड कर लें।
  2. अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
  3. आपको कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी, जैसे पर्सनल लोन और जॉब संबंधित आदि।
  4. आपको अपने KYC डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे, जैसे- पैन कार्ड।
  5. इसके बाद आपकी डिटेल्स के आधार पर आपकी Eligibility  को चैक किया जाएगा।
  6. अगर आप लोन लेने योग्य है तो आपको Upwards की तरफ से लोन ऑफर मिलेंगे।
  7. लोन ऑफर मिलने पर आपको OTP देकर Agreement  को Accept करना है।
  8. इस तरह आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है। लोन ऑफर को Accept करने के 24 से 48 घंटे बाद लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।

नोट: ध्यान दे कि पर्सनल लोन की ब्याज दरें काफी ज्यादा होती है, और यह लोन काफी महंगा होता है। इसलिए सोच समझकर ज़रूरत होने पर ही पर्सनल लोन ले।

Upwards पर्सनल लोन लेने के फायदें

Upwards से पर्सनल लोन लेने के निम्नलिखित फायदे हैं-

  • अप्वर्ड्स में आप 2.5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • आप 5 साल की लोन अवधि तक लोन का पूर्नभुगतान कर सकते हैं।
  • लोन आवेदन के बाद 24 से 48 घंटे के भीतर लोन राशि बैंक में जमा होती हैं।
  • यहां पर बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी पर लोन मिलता हैं।
  • कम से कम डॉक्यूमेंट की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • काफी सस्ती EMI दरों पर लोन प्राप्त कर सकते है।
  • Upwards पर्सनल लोन की सुविधा 200 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हैं।

Upwards Personal Loan App Customer Care Number

अगर आपको Upwards के पर्सनल लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं, तो आप इसके Contact Us पेज पर जाकर उनसे संपर्क कर सकते है। इसके कॉन्टेक्ट पेज पर आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपनी समस्या उन्हे भेज सकते हैं। आप सीधा help@go-upwards.com ईमेल एड्रेस की मदद से भी उन्हे अपनी समस्या भेज सकते हैं।

आपको इसकी वेबसाइट के कॉन्टेक्ट पेज पर मोबाइल नंबर और अन्य काफी सारी तरीके मिल जाएंगे, जिससे आप उन्हे संपर्क कर सकते हैं।

  • Address: 501-A Pinnacle Corporate Park, BKC Bandra (East), Vill Kole Kalyan,Near Trade Centre Mumbai – 400051
  • Email id: help@go-upwards.com
  • Mobile No.: +91 77150 98615

FAQs

प्रश्न 1. Upwards पर्सनल लोन का भुगतान कैसे करें?

उत्तर: जब आप पर्सनल लोन लेते है तो EMI पहले ही निश्चित हो जाती है, जिसका भुगतान आपको हर महीने करना पड़ता है। आपको अपवर्ड्स की तरफ हर महीने EMI के भुगतान का मैसेज भी मिलता रहेगा। आपको केवल अपने बैंक में EMI के अनुसार पर्याप्त पैसे रखने है, जिसके बाद ओटोमेटिक आपकी EMI कट जाएगी।

प्रश्न 2. क्या Upwards से पर्सनल लोन लेना सही है?

उत्तर: Upwards की स्थापना 2017 में हुई थी, और अब तक अनेक लोगों ने अपवर्ड्स से पर्सनल लोन लिया है। अगर आप तत्काल में पर्सनल लोन ने चाहते है तो अपवर्ड्स ले सकते है। लेकिन ध्यान दे कि पर्सनल लोन काफी महंगा होता है, इसलिए अधिक जररूत होने पर ही पर्सनल लोन लें।

प्रश्न 3. अपवर्ड्स से पर्सनल लोन कब मिलता हैं?

उत्तर: अपवर्ड्स के ऐप पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने पर 24 घंटे बाद आपको अप्रोवल मिल जाएगा। अप्रोवल मिलने के बाद आपको OTP की मदद से लोन ऑफर को Accept करना होगा। इसके बाद आपको 24 से 48 घंटों के अंदर लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगी।

प्रश्न 4. Upwards पर्सनल लोन किसे मिलेगा?

उत्तर: अपवर्ड्स मुख्यत: आवेदक की सैलरी और सिबिल स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन देता है। अगर आपके पास एक अच्छा इनकम सोर्स है, तो आपको आसानी से पर्सनल लोन मिल जाएगा।

Conclusion – Upwards पर्सनल लोन

Upwards एक अच्छा पर्सनल लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है, जो Quick Approval, 100% Paperless और No Collaterals जैसी सुविधाएं देता हैं। इसके काफी सारे हैप्पी कस्टमर हैं, जिन्होने अपवर्ड्स से पर्सनल लोन लिया हैं। अगर आप सभी योग्यता शर्तों को पूरा करते हैं, तो आप बहुत जल्दी 2.5 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है। ध्यान दे कि अपवर्ड्स Affiliate प्रोग्राम भी चलाता है, जिससे आप कमाई कर सकते है।

उम्मीद है कि हमने Upwards से संबंधित जो भी जानकारी दी है, उससे आपको काफी मदद मिली होगी। कृपया यह आर्टिकल उन्हे शेयर करें जो Upwards पर्सनल लोन के बारे में जानना चाहते हैं।

Disclaimer: हमने यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी बढाने के लिए तैयार किया है, किसी भी प्रकार का लोन लेने से पहले अपनी वित्तीय स्थिति का आंकलन जरुर करलें. अनावश्यक रुप से लिए गए लोन आपकी वित्तीय हालत और भी अधिक खराब बना सकते है।

Loan App4 weeks ago

What is an Instant Loan and the Best Instant Loan Apps in India

Personal loan4 weeks ago

What Are Auto Loans and Top Auto Loan Companies in India

Finance4 weeks ago

Top 10 Aadhaar Card Loan Apps In India

Aadhar Card Se Loan Kaise Le
Personal loan2 months ago

Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से मिनटों में मिलेगा 50 हजार से अधिक का लोन, जानें आवेदन प्रक्रिया

Personal loan3 months ago

Piramal Finance Loan: 10 लाख रूपये का इंस्टेंट पर्सनल लोन, अभी अप्लाई करें

Emergency Loan Kaise Milega
Personal loan3 months ago

Emergency Loan Kaise Milega: इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा? अब मिनटों में आयेगा लोन का पैसा आपके अकाउंट में!

JIO Loan Kaise Le
Finance3 months ago

JIO Loan Kaise Le: जिओ लोन क्या है, योग्यता, दस्तावेज, ब्याज दर और कैसे लें

best personal loan apps
Loan App3 months ago

Top 10 Best Personal Loan Apps in India 2024, बस 10 मिनट में मिलेगा लोन

Govt Loan3 months ago

सरकार से लोन कैसे प्राप्त करें, मिलेगा ₹50 लाख तक बिजनेस लोन | योग्यता शर्ते, दस्तावेज और आवेदन की प्रक्रिया

10000 का लोन कैसे ले
Personal loan3 months ago

10000 का लोन कैसे ले ? मिलेगा हाथोहाथ लोन कम ब्याज दर पर | Best Instant Loan App

Trending