Connect with us

Business Loan

Startup Business Loan Apply Now: प्रकार, योग्यताएं, ब्याज दर, डॉक्युमेंट और अप्लाई करने का तरीका

Published

on

Startup Business Loan: आज के ज़माने में सिर्फ नौकरी के पीछे भागना समझदारी नहीं हैं। आप अपना खुद का नया बिजनेस यानी स्टार्ट-अप शुरू कर सकते है। लेकिन बहुत सारे युवा पैसों की कमी की वजह से अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन चिंता ना करें, इस आर्टिकल में मैं आपको Best Startup Business Loan के बारे में बताऊंगा, जिसके लिए आप बहुत आसानी से अप्लाई कर सकते है, और अपने बिजनेस के लिए पैसों की व्यवस्था कर सकते है।

भारत देश में बेरोजगारों की संख्या बहुत ज्यादा हैं जिसे नए स्टार्ट-अप की मदद से कम किया जा सकता है। अगर आप बिज़नेस शुरू करते है तो आप अन्य बहुत सारे लोगों को रोजगार दे सकते है। इसलिए भारत सरकार नए बिजनेस को शुरू करने के अनेक तरह की लोन योजनाएं चला रही हैं,  जिसमें आपको बहुत कम ब्याज दर पर स्टार्ट-अप बिज़नेस लोन मिलेगा, जैसे स्टार्ट अप इंडिया योजना।

चलिए अब मैं आपको बिना देरी के बताता हूँ कि Startup Business Loan क्या है और कैसे लें।

Startup Business Loan क्या होता है

यह एक तरह का ऐसा बिज़नेस लोन है जो आप अपने नए बिजनेस को शुरू करने या बिजनेस से संबंधित एक्टिविटी को पूरा करने के लिए ले सकते है। इस लोन राशि को आप केवल अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए ले सकते है। आजकल बहुत सारी बैंक और वित्तीय संस्थान (NBFC)  स्व-रोज़गार व्यक्तियों, सेल्फ एंप्लॉएड पेशेवरों और MSME  उधारकर्ताओं आदि को स्टार्ट-अप के लिए सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन दे रही हैं।

Startup Business loan

इसके अलावा सरकार भी नए बिजनेस या स्टार्ट-अप को सपोर्ट करने के लिए अनेक तरह की लोन योजनाएं चला रही हैं। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए और साथ ही आपके पास एक अच्छा बिजनेस प्लान भी होना चाहिए। बहुत सारी बैंक और लोन संस्थान आपके सिबिल स्कोर के आधार पर भी बिजनेस लोन देती है।

चलिए मैं आपको स्टार्ट-अप बिजनेस लोन के लिए कुछ योग्यता शर्तों (Eligibility) के बारे में बताता हूँ।

Startup Business Loan के लिए योग्यता शर्तें

अगर आपको अपने स्टार्टअप के लिए बिजनेस लोन चाहिए तो इसके लिए आपके पास एक बिजनेस प्लान होना चाहिए। आपका स्टार्टअप एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप फॉर्म के रुप में होना चाहिए। और आपके बिजनेस का कुल कारोबार 25 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

आपकी कंपनी के पास औद्योगिक नीति और प्रमोशन विभाग (DIPP) की मंजूरी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके स्टार्ट अप को भारतीय पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय से संरक्षक की गारंटी मिली हुई होनी चाहिए। इसके बाद आप किसी बैंक या लोन संस्थान से बिजनेस लोन ले सकते है।

कुछ अन्य सामान्य योग्यता शर्तें:

  • लोन आवेदक की उम्र 21 साल और लोन मैच्योरिटी के समय 65 साल होनी चाहिए।
  • आपका बिजनेस कम से कम 3 साल का हो।
  • आपके बिजनेस का टर्नओवर 90,000 से 25 करोड़ रुपये के बीच होना चाहिए।
  • बिजनेस की न्यूनतम कमाई 1 लाख रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए।

ध्यान दे कि अलग-अलग बैंक और लोन संस्थान की अपनी अलग-अलग योग्यता शर्तें हो सकती हैं।

Startup Business loan की ब्याज दरें

अगर आप स्टार्टअप बिजनेस लोन चाहिए, तो आपको बहुत सारी बैंक और लोन संस्थान (NBFC) मिलेंगी, जिनकी मदद से आप बिजनेस लोन ले सकते है। लेकिन अलग-अलग बैंक और लोन संस्थान की ब्याज दरें भी अलग-अलग होती है। कुछ बैंक अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन देते है जिसके लिए आपको गिरवी रखने के लिए किसी भी तरह का कोलैटरल या सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। और कुछ बैंक आपको सिक्योर्ड बिजनेस लोन देते है जिसमें आपको कौलेटरल देना पड़ता है।

इसी तरह से ब्याज दरें भी अलग-अलग होती हैं, जो कि आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल, बिज़नेस की प्रकृति, ऑफर किए गए बिजनेस के प्रकार और कौलेटरल / सिक्योरिटी की प्रकृति के आधार पर निर्भर करती है। चलिए मैं आपको कुछ टॉप बैंक और NBFC की बिजनेस लोन ब्याज दरें बताता हूँ।

Bank / NBFCsब्याज दरेंआवेदन लिंक
HDFC बैंक10.75% – 25% प्रति वर्षApply Now
एक्सिस बैंक10.75% प्रति वर्ष से शुरूApply Now
यू ग्रो कैपिटल9% – 36% प्रति वर्षApply Now
कोटक महिंद्रा बैंक16%-26% प्रति वर्षApply Now
टाटा कैपिटल12% प्रति वर्ष से शुरूApply Now
IDFC फर्स्ट बैंक10.50% प्रति वर्ष से शुरूApply Now
इंडिफी फाइनेंस1.5% प्रति माह से शुरूApply Now
आरबीएल बैंक14%-26% प्रति वर्षApply Now
लेंडिंगकार्ट12% – 27% प्रति वर्षApply Now
HDB फाइनेंशियल8% – 26% प्रति वर्षApply Now
फ्लेक्सीलोन्स1% प्रति माह से शुरूApply Now
नियोग्रोथ फाइनेंस15%-40% प्रति वर्षApply Now

स्टार्ट-अप बिज़नेस लोन के लिए जरूर डॉक्यूमेंट

आपको अपने Startup Business loan के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ सकती हैं।

  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • एड्रेस प्रूफ (बिजली बिल, पासपोर्ट, ड्राइविग लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, या मूल निवास)
  • जन्म प्रमाण पत्र (स्कूल मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि)
  • पार्टनरशिप फर्म, व्यक्ति और कंपनी के लिए पैन कार्ड
  • निवास या ऑफिस की ऑनरशिप का प्रूफ
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन प्रूफ
  • नवीनतम GST रिटर्न
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • कंपनी के पैन कार्ड की कॉपी
  • पार्टनरशिप डीड की कॉप
  • MOA, AOA और बोर्ड रिज़ॉल्यूशन की वैरिफाईड कॉपी
  • सीए द्वारा वैरिफाई पिछले 2 साल का प्रोफिट और लॉस अकाउंट प्रूफ (आय गणना के साथ लेटेस्ट ITR, B/S)

नोट: बैंक या लोन संस्थान इनके अलावा भी अन्य डॉक्यूमेंट मांग सकती है।

स्टार्टअप बिज़नेस लोन के लिए फीस और चार्ज़ेस

क्या आपको पता है कि जब आप किसी बैंक या लोन संस्थान से लोन लेते है तो आपके अलग-अलग तरह के फीस और चार्ज़ेस भी लिए जाते हैं, जैसे कि प्रोसेसिंग फीस,  प्रीपेमेंट चार्ज़ेस, कमिटमेंट चार्ज़ेस, अकाउंट सर्विस चार्ज़ेस,  डॉक्यूमेंटेशन चार्ज़ेस, पीनल इंटरेस्ट, और इंस्पेक्शन चार्ज़ेस।

यह सभी चार्ज़ेस अलग-अलग बैंक और NBFC में अलग-अलग होते है। चलिए मैं आपको लेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले कुछ चार्ज़ेस की लिमिट बताता हूँ।

विवरणचार्ज़ेस और फीस
लोन प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 6% तक
प्रीपेंट चार्ज़ेसशेष मूलराशि का 5% तक
पीनल इंटरेस्टशेष लोन राशि का 2% से 6% तक

स्टार्ट-अप बिजनेस लोन के प्रकार

बिज़नेस लोन अलग-अलग तरह के होते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

1. सिक्योर्ड टर्म लोन

कई बैंक और लोन संस्थान सिक्योर्ड टर्म लोन देती है जिसमें आपको लोन लेने के लिए कोलैटरल या सिक्योरिटी के रुप में कोई भी चीज़ गिरवी रखनी पड़ती है। जैसे कि अचल संपत्ति, कोई भी मौजूदा बिजनेस एसेट, या गहने आदि। इस प्रकार के लोन में आप लंबी अवधि के लिए अच्छी लोन राशि ले सकते है।

2. अनसिक्योर्ड बिज़नेस लोन

इस तरह के लोन में आपको सिक्योरिटी या कोलैटरल के लिए किसी भी चीज़ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। इसमें आपको आपके सिबिल स्कोर और अन्य कुछ कारकों के आधार पर लोन दिया जाता है। इस लोन को आप अपने बिजनेस को बढ़ाने, टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने, और कैश फ्लो की रिक्वारमेंट्स को पूरा करने के लिए उपयोग कर सकते है।

3. सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट बिज़नेस लोन

काफी सारी बैक और लोन संस्थान अपने मौजूदा कस्टमर को इस तरह का लोन देती है जिनके पास बैंक में करेंट या सेविंग अकाउंट है। इस लोन का इस्तेमाल कस्टमर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए और कैश फ्लो की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकता है।

यह लोन आपको रेज़िडेंशियल/इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीयकमर्शियल, फाइनेंशियल सिक्योरिटी जैसे- म्यूचुअल फंड KVP/NSC, फिक्स्ड डिपॉज़िट, LIC पॉलिसी आदि के बदले में दी जाती है।      

4. अनसिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट बिज़नेस लोन

यह एक कोलैटरल फ्री बिज़नेस लोन है जो बैंक अपने मौजूदा कस्टमर को देते है। इसके लिए कस्टमर को एक ओवरड्राफ्ट अकाउंट दिया है, जिसमें एक लिमिट तक लोन की राशि मंजूर की जाती है। इसके बाद कस्टमर अपने सेविंग अकाउंट से उस लिमिट तक पैसे निकाल सकता है,  भले ही उसके अकाउंट में जीरों बैलेंस क्यों ना हो।

5. मशीनरी फाइनेंस

यह भी एक तरह बिज़नेस लोन है जिसे आप अपने बिजनेस से संबंधित मशीनरी और उपकरणों को खरीदने के लिए कर सकते है। यह लोन आपको कई बैंक और लोन संस्थान की मदद से मिल जाएगा।

6. बिल डिस्काउंटिंग

बिल डिस्काउंटिंग बिजनेस करने वाले लोगों के लिए एक बहुत अच्छी सुविधा है। इसमें आप अपने बकाया इनवॉइस के बदले समय से पहले पैसे ले सकते है। इसके लिए आपको अपनी बेची हुई वस्तुओं या सेवाओं का बिल लेंडर्स को देना होगा।

इसके बाद लेंटर्स छूट या कमीशन के रुप में कुछ राशि काटने के बाद आपको बिल के समान पैसे देगा। और बिल की ड्यू डेट पर लेंडर आपसे पूरा पैसा वापिस लेगा। लेकिन अगर आप पैसे समय पर नहीं देते है तो बैंक या NBFC इस पर पहले से निर्धारत ब्याज लगाएगा।

7. प्रोफेशनल बिज़नेस लोन

अगर आप एक प्रोफेशनल व्यक्ति है, जैसे कि डॉक्टर,  मेडिकल प्रैक्टिशनर, आर्किटेक्ट, सीए या सीएस आदि, तो आप यह लोन ले सकते है। क्योंकि लोन केवल सेल्फ-एंप्लॉएड पेशेवरों को ही दिया जाता है।

इस लोन को आप अपने बिजनेस और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसमें बिजनेस को आगे बढ़ाना, ऑफिस परिसर खरीदना या निर्माण करना, फर्नीचर, मशीनरी, उपकरण, फिक्स्चर, मेडिसिन स्टॉक खरीदना आदि शामिल है।

8. वर्किंग कैपिटल लोन

कई बैंक और लोन संस्थान वर्किंग कैपिटल लोन देती है जिसका इस्तेमाल आप अपने बिजनेस की रोज़मरा की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते है। इस लोन की मदद से आप कच्चा माल खरीद सकते है और अपने कर्मचारियों को सैलरी भी दे सकते है।

9. लेटर ऑफ़ क्रेडिट

अगर आप इंटरनेशनल लेवल पर बिजनेस करते है तो लेटर ऑफ़ क्रेडिट आपके लिए एक अच्छी सुविधा हो सकती है। मान लिजिए कि आप इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस कर रहे है, ऐसे में आपको दूसरे देश के सप्लायरों के साथ काम करना होता है। और इन सप्लायरों को गारंटी चाहिए होती है कि आप उन्हें समय पर भुगतान कर देंगे। इसके लिए आप बैंक लैटर ऑफ़ क्रेडिट जारी कर सकते है।

10. पर्चेस फाइनेंसिंग लोन

क्या आपका बिजनेस मैन्युफैक्चरिंग, ट्रैडिंग्स और सर्विस प्रोवाइडिंग से संबंधित है तो आप यह बिजनेस लोन ले सकते है। इस लोन की मदद से आप सप्लायर्स से कच्चा माल या व्यापारिक वस्तुओं को खरीद सकते है।

11. मर्चेंट कैश एडवांस या पॉइंट ऑफ सेल (POS)

अगर आपका बिजनेस छोटा या मध्यम प्रकार का है, और आपका बिजनेस ऑनलाइन सेल्स से जुड़ा हुआ है या फिर आपके पास पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन है। तो आप यह लोन ले सकते है। इसमें आपको बैंक को यह रिकोर्ड देना पड़ता है कि आपकी POS मशीन (जिस पर खरीदारी के समय भुगतान के लिए डेबिट/ क्रेडिट कार्ड को स्वाइप किया जाता है) पर कितना ट्रांजेक्शन हुआ है।

इसके बाद बैंक इस रिकोर्ड के आधार पर आपको लोन देगी। इसमें लोन भुगतान POS मशीन पर जो भी ट्रांजेक्शन होगा, उसका कुछ हिस्सा व्यापारी को और कुछ हिस्सा बैंक को जाएगा।

How To Apply Startup Business loan

अगर आप एक नया बिजनेस शुरू करना या फिर किसी बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको बिजनेस लोन ले सकते है। भारत देश में बहुत सारी बैंक और लोन संस्थान बिजनेस लोन दे रही हैं, जिसके बारे में मैंने आपको इस आर्टिकल में पहले ही बता दिया है। इसके अलावा आप किसी सरकारी योजना के तहत भी बिजनेस लोन ले सकते है जिसमें आपको कम ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

Startup Business loan Apply online

लेकिन ध्यान दे कि किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेने से पहले आपको सभी की ब्याज दरें, लोन राशि, मार्जिन,  कोलैटरल रिक्वारमेंट्स, फीस, चार्जेंस, गारंटर रिक्वायरमेंट आदि के बारे में जानकारी जरूर लेनी चाहिए। इसके बाद आपको कोई एक अच्छा लेंडर चुनना चाहिए। और फिर आपको लोन से संबंधित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट लेने होंगे।

अगर आपके पास अच्छा बिजनेस प्लान है और आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री अच्छी है तो आप आसानी से बिजनेस लोन ले सकते है। लेकिन बिजनेल लोन लेने से पहले ही उसे चुकाने के लिए तैयारी पहले से ही कर लें।

स्टार्ट-अप बिज़नेस लोन योजनाएं

आप अपने स्टार्टअप बिजनेस के लिए निम्नलिखित सरकारी योजना की मदद से कम ब्याज पर लोन ले सकते है।

1. स्टार्टअप इंडिया योजना

स्टार्टअप इंडिया योजना को भारत सरकार ने 16 जनवरी 2016 को शुरू किया था, जिसका उद्देश्य देश में नए स्टार्टअप को शुरू करने में युवाओं की मदद करना। इसमें आपको कम ब्याज दर पर बिजनेस लोन मिलेगा और साथ ही आपको आयकर में छूट भी मिलेगी। इस लोन के लिए आपको उस बैंक या NBFC के पास जाना है जो इस योजना के तहत लोन दे रही है।

Startup Business loan

इसमें आप 50 लाख से 50 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते है, लेकिन लोन की राशि चुने गए बैंक या NBFC और जरूरत के हिसाब से तय होगी। ध्यान दे कि स्टार्टअप को मान्यता प्राप्त इनक्यूबेटर, एक्सेलेरेटर, या निवेशकों का समर्थन होना चाहिए, तभी आपको यह लोन मिलेगा।

2. प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY)

भारत सरकार देख के छोटे कारोबारियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना चला रही है, जिसके तहत आप 50,000 से 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है। इस योजना को तीन भागों में बांटा गया है, शिशु (50,000 रुपये तक लोन),  किशोर (50,000 से 5 लाख रुपये तक का लोन) और तरुण (5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन)।

आप किसी भी नामांकित बैंक या लोन संस्थान के पास जाकर इस योजना के तहत लोन ले सकते है। आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ ले जाने होंगे, और एक फॉर्म भरकर देना होगा।

3. क्रेडिट गारंटी फंट ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE)

CGTMSE योजना को सन् 2000 में शुरू किया गया था जिसमें लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के सहयोग से मध्यम, लघु और सूक्ष्म उद्यम मंत्रालय (MSME) द्वारा लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकार उन बैंक और NBFC को क्रेडिट गारंटी देती है जो MSME को लोन देते है।

इसमें क्रेडिट गारंटी का मतलब है कि जब बैंक एक आवेदक को लोन देती है तो इस लोन की गारंटी CGTMSE लेती है, जबकि आवेदक इसके बदले CGTMSE को कुछ भी नहीं देता है। बैंक जो भी लोन देता है, उसकी लोन राशि के एक बड़े हिस्से को इस CGTMSE योजना द्वारा गारंटी कवर दिया जाता है। इस योजना के तहत छोटे और बहुत छोटे दोनों प्रकार के व्यवसाय को अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक लोन मिल सकता है।

4. स्टैंड-अप इंडिया योजना

स्टैंड-अप इंडिया योजना योजना देश की महिलाओं और समाज के SC/ ST वर्ग के लोगों को लोन लेने में मदद करती है। सरकार चाहती है कि ये लोग भी अपना बिजनेस शुरू करें, जिसके लिए सरकार इस योजना के तहत 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की लोन राशि दे रही है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक बैंक शाखा में कम से कम एक SC / ST आवेदक और एक महिला उद्यमी को लोन देकर बिजनेस शुरू करने के लिए मदद करना है।

इस योजना के तहत आप 7 से 18 महीनों के लिए लोन ले सकते है। इसमें बैंक द्वारा दिए गए लोन को क्रेडिट गारंटी फंड योजना की गारंटी द्वारा सुरक्षित किया जा सकता है। इसमें लोन की अधिकतम अवधि 7 साल है और अधिकतम मोराटोरियम पीरियड 18 महीने है।

Startup Business Loan के फायदें

बहुत सारी बैंक और लोन संस्थान बिजनेस लोन देती है,  जिनकी विशेषताएं और लाभ भी अलग-अलग होते है। लेकिन मैं आपको यहां पर कुछ विशेष लाभ के बारे में बताऊंगा जो आपको बिजनेस लोन में मिलेंगे।

  • कई सारी बैंक और लोन संस्थान (NBFC) सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों प्रकार के बिजनेस लोन देती हैं।
  • बहुत सारे लेंडर्स अपने मौजूदा बिजनेस लोन कस्टमर्स को ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी देते हैं।
  • कुछ बैंक मौजूदा और नए कस्टमर्स को प्री-अप्रूव्ड बिजनेस लोन देती है जिसके लिए कस्टमर को कम दस्तावेज देने पड़ते है और उन्हें तुरंत लोन मिल जाता है।
  • अलग-अलग बैंक और NBFC के बिजनेस लोन की ब्याज दरें अलग-अलग होती है, लेकिन पर्सनल लोन की तुलना में इस लोन की ब्याज दरें कम होती है।
  • कई बैंक और NBFC मौजूदा बिजनेस लोन पर अतिरिक्त टॉप-अप लोन की सुविधा भी देते हैं।
  • कुछ बैंक महिलाओं को स्पेशल बिज़नेस लोन देती है जिनकी ब्याज दरें काफी कम होती है।
  • आजकल आप ऑनलाइन भी अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते है जिसमें आपको कम डॉक्यूमेंटेशन, क्विक अप्रूव्ल, और तुरंत लोन डिसबर्सल की सुविधा भी मिलती है।

बिज़नेस लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • किसी भी बैंक या NBFC से लोन लेने से पहले अलग-अलग जगहों पर ब्याज दरों के बारे में जरूर पता करें।
  • लोन लेते वक्त यह जरूर चेक करें कि लोन अप्रूव होने के बाद लोन डिसबर्स होने में कितना समय लगेगा।
  • आपको लोन लेने से पहले प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज़ेस के बारे में पहले ही पता कर लेना चाहिए।
  • आमतौर पर लेंडर्स 680 या इससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को ही लोन देते है। लेकिन कुछ लेंडर्स अधिक क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को कम ब्याज दर पर भी लोन देते है।
  • कई लेंडर्स सिक्योरिटी/कोलैटरल जैसे इनमूवेवल प्रॉपर्टी, म्यूचुअल फंड, स्टॉक, लिक्विड सिक्योरिटी, बुक डेब्ट, कमर्शियल और कंस्ट्रक्शन उपकरण के आधार पर लोन देते है। लेकिन कुछ लेंडर्स बिना कोलैटरल के भी लोन देते है।

FAQs – Startup Business loan

Q1. स्टार्टअप के लिए मुझे कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर: यह बताना मुश्किल है कि आपको स्टार्टअप के लिए कितना लोन मिल सकता है। क्योंकि अलग-अलग बैंक और लोन संस्थानों के पास अलग-अलग तरह की लोन योजनाएं हैं, जिसमें लोन राशि अलग-अलग हो सकती है। इसके अलावा लोन राशि आपके बिजनेस के प्रकार, बिजनेस प्लान, क्रेडिट स्कोर और लोन की योजना पर निर्भर करता है।

Q2. कौन सा बैंक आसानी से बिजनेस लोन देता है?

उत्तर: भारत में कुछ अच्छे बैंक है जो आपको जल्दी से बिजनेस लोन दे सकती हैं, जैसे कि यू ग्रो कैपिटल, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक आदि।

Q3. MSME में कितना लोन मिलता है?

उत्तर: सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए लोन की राशि कई बातों पर निर्भर करती है जैसे कि लोन की अवधि, बिजनेस का प्रकार, और आवेदक की योग्यता। हालांकि MSME को 50,000 से 2 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है। कुछ बैंकों में इस तरह की कोई लिमिट नहीं होती है।

Conclusion – Startup Business loan

इस आर्टिकल में, मैंने Startup Business Loan के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप अपना बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहते है तो आप किसी भी बैंक या लोन संस्थान ले लोन ले सकते है। लेकिन लोन लेने से पहले अपने क्षेत्र की सरकारी लोन योजनाओं के बारे में जरूर पता करें। इसके बाद आप उस योजना के तहत लोन ले सकते है, जिसमें आपको काफी फायदा मिलेगा।

उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको काफी मदद मिली होगी, अगर हां तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो बिजनेस शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं।

Trending